हाल ही दिल्ली में हुए G20 समिट में इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने की योजना घोषित की गई। इस योजना में 8 देशों का सक्रिय सहयोग रहेगा जिसका फायदा भारत, अमरीका, इजरायल, जॉर्डन तथा सऊदी अरब, सहित पूरे यूरोप को होगा। आइए जानते हैं कि यह प्रोजेक्ट क्या है और किस तरह दुनिया के लिए फायदेमंद होगा।
यह भी पढ़ें: अब समुद्रतल की खोज करेगा हमारा Matsya 6000, ऐसा करने वाला बनेगा दुनिया का छठा देश
इस कॉरिडोर को चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के विकल्प के रूप में लाया जा रहा है। कुल 6000 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर भारत से यूरोप तक सीधी पहुंच बनाएगा। इसमें लगभग 3500 किलोमीटर समुद्री रास्ता भी शामिल होगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद भारत, सऊदी अरब, इजरायल सहित पूरा यूरोप आपस में जुड़ जाएंगे।
प्रस्तावित प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद भारत से यूरोप सीधे जुड़ सकेगा। इससे भारत से यूरोप के बीच यात्रा में लगने वाले समय में भी कुल 40 फीसदी समय की बचत होगी। उदाहरण के लिए वर्तमान में किसी भी सामान को भारत से जर्मनी तक पहुंचने में करीब 35 दिन लगते हैं जो नए कॉरि़डोर को बनने के बाद लगभग 15 दिन ही रह जाएंगे। इस तरह सामान को जल्दी पहुंचाया जा सकेगा और समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी।
यह भी पढ़ें: World Bank ने पढ़े भारत सरकार की तारीफ में कसीदे, कहा-50 साल का काम 6 साल में निपटाया
इस प्रोजेक्ट के जरिए भारत यूरोप, अफ्रीका सहित अन्य देशों से बिना पाकिस्तान जाए जुड़ सकेगा। वर्तमान में पाकिस्तान से खराब संबंधों के चलते भारत की उन देशों तक सीधी पहुंच नहीं है परन्तु इस प्रोजेक्ट से यह बाधा दूर हो जाएगी।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…