हाल ही दिल्ली में हुए G20 समिट में इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने की योजना घोषित की गई। इस योजना में 8 देशों का सक्रिय सहयोग रहेगा जिसका फायदा भारत, अमरीका, इजरायल, जॉर्डन तथा सऊदी अरब, सहित पूरे यूरोप को होगा। आइए जानते हैं कि यह प्रोजेक्ट क्या है और किस तरह दुनिया के लिए फायदेमंद होगा।
यह भी पढ़ें: अब समुद्रतल की खोज करेगा हमारा Matsya 6000, ऐसा करने वाला बनेगा दुनिया का छठा देश
इस कॉरिडोर को चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के विकल्प के रूप में लाया जा रहा है। कुल 6000 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर भारत से यूरोप तक सीधी पहुंच बनाएगा। इसमें लगभग 3500 किलोमीटर समुद्री रास्ता भी शामिल होगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद भारत, सऊदी अरब, इजरायल सहित पूरा यूरोप आपस में जुड़ जाएंगे।
प्रस्तावित प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद भारत से यूरोप सीधे जुड़ सकेगा। इससे भारत से यूरोप के बीच यात्रा में लगने वाले समय में भी कुल 40 फीसदी समय की बचत होगी। उदाहरण के लिए वर्तमान में किसी भी सामान को भारत से जर्मनी तक पहुंचने में करीब 35 दिन लगते हैं जो नए कॉरि़डोर को बनने के बाद लगभग 15 दिन ही रह जाएंगे। इस तरह सामान को जल्दी पहुंचाया जा सकेगा और समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी।
यह भी पढ़ें: World Bank ने पढ़े भारत सरकार की तारीफ में कसीदे, कहा-50 साल का काम 6 साल में निपटाया
इस प्रोजेक्ट के जरिए भारत यूरोप, अफ्रीका सहित अन्य देशों से बिना पाकिस्तान जाए जुड़ सकेगा। वर्तमान में पाकिस्तान से खराब संबंधों के चलते भारत की उन देशों तक सीधी पहुंच नहीं है परन्तु इस प्रोजेक्ट से यह बाधा दूर हो जाएगी।
Kirodi Lal Meena By Election: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं।…
Rajasthan By Election 2024:राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चारों तरफ रंग चढ़ चुका है। सारे…
Vasundhara Raje News : जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों हो रहे उपचुनाव को लेकर…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है,…
Top 20 Big News : देश- दुनिया की ताजा खबरों के लिए मॉर्निंग न्यूज इंडिया की…