अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एकबार फिर से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। ट्रंप पर अब चुनावों में परिणाम पलटने का बड़ा आरोप लगा है। ऐसे में अगले साल होने वाले चुनावों में ट्रंप को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। 2020 के अमेरिकी चुनावों के परिणामों को पलटने के ट्रंप की कोशिशों की जांच कर रहे जस्टिस डिपार्टमेंट के स्पेशल काउंसिल जैक स्मिथ ने 45 पेज की चार्जशीट दायर की। इस मामले की जांच में डोनाल्ड ट्रंप को आरोपी बनाया गया है।
ट्रंप पर ये लगे आरोप
ट्रंप के खिलाफ बीते 4 महीनों में यह तीसरी बार है जब आपराधिक आरोप तय किए गए हैं। मंगलवार को 45 पन्नो की चार्जशीट में ट्रंप पर 4 आरोप लगाए गए। अमेरिका को धोखा देने की साजिश, आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश, किसी भी आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालना और बाधा डालने का प्रयास करना, जनता के अधिकारों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में ट्रंप को 3 अगस्त को अमेरिकी जिला न्यायाधीश तान्या छुटकन के समक्ष पेश होना है।
ये है पूरा मामला
दरअसल 2020 में अमेरिका में चुनाव हुए थे। इन चुनावों में ट्रंप की हार हुई थी। इस हार को ट्रंप ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। उन्होनें सब तरफ झूठ फैलाया कि उनकी जीत हुई है। इसके बाद अमेरिका में 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में हुई हिंसा के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है।
जनता को भड़काने का आरोप
मंगलवार को अभियोग में कहा गया है कि ट्रंप ने चुनाव जीतने के झूठे दावे किए थे। उन्हें पता था कि उनके दावे झूठे हैं, इसके बावजूद उन्होनें उसे प्रसारित किया। उन्होनें देश में अविश्वास, जनता को भड़काने का माहौल बनाने और चुनाव प्रशासन में जनता के विश्वास को कम करने के लिए ऐसा किया।