Dubai me Bageshwar Katha : अपनी लग्जरी के साथ ही शांतिप्रिय सोच के कारण दुबई सारी दुनिया में फेमस है। दूसरे खाड़ी देशों (Gulf Countries) के मुकाबले दुबई भारत की तरह ही गंगा जमुनी तहजीब वाला देश माना जाता है। इस मुस्लिम देश में अन्य धर्मों को मानने वाले के साथ भी बराबरी (UAE Rules Regulations 2024) का बर्ताव किया जाता है। खास तौर पर हिंदू भाई यहां बड़े आराम से खाते कमाते हैं। अबूधाबी में मंदिर के बाद से ही खाड़ी देशों में सनातन का असर दिखने लगा है। तभी तो दुबई में बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार सज रहा है। जी हां, दुबई में बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार (Dubai me Bageshwar Katha) लग चुका है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल दुबई पहुंच चुके हैं। क्या प्रोग्राम हैं कहां पर होगा और भारत से आप कैसे पहुंच सकते हैं ये सब आपको इस पोस्ट में हम बताएंगे।
यह भी पढ़ें : दुबई में लग रहा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल दुबई (Dubai me Bageshwar Katha) पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने दुबई की जमकर तारीफ करते हुए इसे दुनिया का सबसे महफ़ूज और खूबसूरत देश बताया। दुबई पहुंचकर बाबा बागेश्वर धाम ने कहा, ”हम दुबई पहुंच आ गए हैं, यह बहुत ही लाजवाब देश है। यहां के लोग भी बहुत विनम्र हैं, और बहुत सुरक्षित जगह है। पूरे संसार में सबसे ज्यादा सुरक्षित मुल्क दुबई है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dubai me Bageshwar Katha) ने कहा, ”यहां की एक और सबसे शानदार बात ये है कि सभी कल्चर, सभी मजहब की स्वाभाविक रूप से सम्मान है। यह बड़ी बात है के यहां के लोग दिल खोलकर मेहमान नवाजी करते हैं। हम हनुमान जी से प्रार्थना करेंगे कि इस राष्ट्र का उत्थान हो, इस राष्ट्र का विश्व में नाम रहे और इस राष्ट्र में शांति बनी रहे।” उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले सभी लोग निरोगी और सुरक्षित रहे। यहां आकर बहुत अच्छा लगा, आगे जो अनुभव होगा बताएंगे, उन्होंने कहा कि सचमुच दुबई आकर बहुत खुशी हुई, उन्होंने दुनिया से आह्वान किया, आओ कुछ दिन गुजारो दुबई में।
दुबई और बागेश्वर धाम से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
बागेश्वर धाम सरकार ने अपनी दुबई यात्रा (Dubai me Bageshwar Katha) की पूरी जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी है। इसमें कहा है “दुबई में होने वाले दरबार व कथा के लिए श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।” अपने ट्वीटर X पर बागेश्वर धाम सरकार ने लिखा “दुबई के सभी प्रियजनों आत्मीयजनों को बताते हुए हमें प्रसन्नता है कि हम 22 मई से 26 मई तक दुबई में रहेंगे। पांच दिन की यात्रा रहेगी, जिसमें तीन दिन कथा के रहेंगे. बाकी 2 दिन सबको मिलेंगे, सब कुछ निःशुल्क रहेगा। हमारे प्रियजन और बागेश्वर धाम के परिवारजन हमको बुला रहे हैं। आप सबने मिलकर तैयारी की है, आपको अफवाहों से बचना है।”
यह भी पढ़ें : दुबई पहुंचे बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, देखें वीडियो
दुबई में बागेश्वर दरबार (Dubai me Bageshwar Katha) लगाने के पीछे डॉ. बू अब्दुल्ला की सोच है। डॉ. बू अब्दुल्ला (Bu Abdullah Bageshwar Dham) दुबई के उन प्रतिष्ठित लोगों में से है, जिनकी कई बड़े कारोबार है और लगभग 270 बिजनेस चेन हैं। एक दुबई का रईस शेख बागेश्वर धाम में इतनी आस्था रखता है ये हैरत का विषय है। खैर दुबई के लोगों में भी बाबा बागेश्वर धाम सरकार की कथा को लेकर काफी उत्साह है।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…