Dubai me Physical Relation : दुनिया का सबसे वैभवशाली शहर दुबई इन दिनों पानी पानी हो रहा है। रेगिस्तान डूब रहा है और बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। लेकिन हम जो खबर आपको बताने वाले हैं इसके बाद आप भी पानी पानी हो जाएंगे। खाड़ी देशों (Gulf Countries) में दुबई काफी लिबरल माना जाता है। इस मुस्लिम देश में अन्य धर्मों को मानने वाले के साथ भी बराबरी (UAE Rules Regulations 2024) का सुलूक किया जाता है। साथ ही यहां पर एक ऐसा अनोखा कानून है जिसके बारे में सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल दुबई में बिन ब्याही लड़की को भी मां बनने की इजाजत है। जी हां, दुबई में शादी से पहले संबंध बनाना (Dubai me Physical Relation) कानूनन जायज है। चलिए जान लेते हैं ये अनोखा सच।
यह भी पढ़ें : Ramzan me Humbistari: रोजे की हालत में बीवी के साथ ये काम मत कर लेना, वरना बर्बाद हो जाओगे!
हम बात करे हैं संयुक्त अरब अमीरात (UAE) यानी दुनिया के लग्जरी देश दुबई की जहां पर इस्लामी कानून होने के बावजूद काफी उदार माहौल है। यहां रह रहे गैर-मुस्लिम लोगों के लिए ‘फेडरल पर्सनल स्टेटस लॉ’ (UAE Federal Personal Status Law) बनाया गया है। इन लॉ को इतना उदार कर दिया गया हैं कि यूरोप का कानून भी दुबई के आगे फेल हो चुका है। यूएई में रह रहे गैर मुस्लिम लोगों की शादी, तलाक, बच्चे की कस्टडी, संपत्ति पर अधिकार, विल आदि को लेकर लचीला कानून बनाया गया है। यहां शादी से पहले भी संबंध (Dubai me Physical Relation) बनाया जा सकता है।
दुबई में नया कानून क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है। यानी अब दुबई में रहने वाली कोई गैर मुस्लिम लड़की 21 साल की उम्र में अपने पिता या परिवार की मर्जी के बगैर अपने पसंद से शादी कर सकती है। साथ ही शादी से पहले यौन संबंध (Dubai me Physical Relation) बनाना भी जायज है। इसी तरह तलाक की प्रक्रिया को भी काफी लचीला बनाया गया है। दुबई में अब कोई गैर-मुस्लिम दंपति आपसी सहमति से या फिर इनमें से कोई एक भी तलाक के लिए अदालत का सहारा ले सकते हैं। पहले तलाक के लिए आवेदक को यह साबित करना पड़ता था कि उसके साथी ने शादी के दौरान उसको नुकसान पहुंचाया है। दुबई के ये कानून पूरी दुनिया में मशहूर हो रहे हैं।
आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इन कानूनों को कितना उदार बनाया गया हैं। पहले UAE में किसी बच्चे की बर्थ सर्टिफिकेट के लिए शादी-शुदा होना या फिर मां और बाप की तरह से एफडेविट देना होता था। मगर अब इसके नियम (Dubai me Physical Relation) बहुत लचीले कर दिए गए हैं। अब एक बिन ब्याही मां, जो बच्चे का पिता नाम नहीं बताना चाहती, वो भी होने वाले बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकती है। उससे कोई सवाल जवाब नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : दुबई में Free Food (लजीज़ खाना) यहां मिल रहा, बारिश के बाद आई अल्लाह की मदद
दुबई में बड़ी संख्या में बाहरी लोग रहते हैं। इनमें एक बड़ी आबादी गैर मुस्लिमों की हैं जिनको ऐसे कानून की सख्त जरूरत थी। ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों में गैर ईसाई लोगों के लिए शादी (Dubai me Physical Relation) के ऐसे ही नियम बने हुए हैं। अपनी उदार नीति के कारण ही दुबई दुनिया के मानचित्र पर सबसे प्रमुख बिजनेस हब बन कर उभरा है। केवल इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण नहीं, बल्कि दुबई ने लचीले कानून (UAE Federal Personal Status Law) के दम पर दुनिया को अपनी तरफ आकर्षित किया है। इन दिनों भारी बारिश की वजह से दुबई अस्त व्यस्त हो रखा है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…