Dubai me Water Park : दुबई यानी रेगिस्तान में चमचमाती कारों और गगनचुंबी इमारतों वाला शहर जिसे पूरी दुनिया में जन्नत कहा जाता है। तेल की बेशुमार दौलत के दम पर सेहरा में समंदर लाने वाला ये शहर यूएई का सबसे अमीर मुल्क है। यहां पर ऐशों आराम की हर चीज मौजूद है। लोग इन दिनों भारत से गर्मी की छुट्टियों में दुबई फैमिली वेकेशन पर जाते हैं। हम आपको दुबई का सबसे बेस्ट वाटर पार्क बता रहे हैं, जिसे दुनिया का बेस्ट वाटर पार्क का दर्जा मिला हुआ है। साथ ही आपको यहां के टिकट प्राइस भी बताएंगे। तो चलिए शुरु करते हैं Summer Holidays 2024 पर दुबई जाने की तैयारी –
यह भी पढ़ें : दुबई में शरीयत के बजाय लचीला कानून क्यों है, वजह जान लें
दुबई में है दुनिया का बेस्ट वाटर पार्क एक्वावेंचर वाटर पार्क (Atlantis Aquaventure Waterpark) मौजूद हैं जिसे पानी की जन्नत भी कहते हैं। ये दुबई का नंबर एक वाटर पार्क है। दुबई में सन बाथ और एडवेंचर का आनंद लेने वालों के लिए Atlantis बेस्ट है। टिकट की बात करें तो सबसे सस्ता टिकट यहां पर 320 AED है। यानी भारत के लगभग 7000 रुपये में यहां आप पूरे दिन के मजे लूट सकते हैं।
दुबई और बाकी खाड़ी देशों से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
इस Atlantis एक्वावेंचर वाटर पार्क में आप ट्यूब स्लाइड का लुत्फ ले सकते हैं। इतना ही नहीं ये ट्यूब शार्क लैगून्स से भरी हुई होती हैं। स्प्लैश राइड्स से लेकर बच्चों के लिए मजेदार प्लेग्राउंड तक हर उम्र के लोगों के लिए Atlantis में बहुत कुछ है जो आपको चिलचिलाती गर्मी से राहत देगा। फैमिली के साथ दुबई में एक अच्छा दिन बिताने के लिए ये जगह परफेक्ट है। खासकर गर्मी की छुट्टियां भी हो चुकी हैं। तो आप कब दुबई जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दुबई की फेमस चीज क्या है, आधी दुनिया को नहीं पता Dubai Famous Thing 2024
बुर्ज खलीफा के अलावा भी दुबई में बहुत कुछ देखने लायक चीजें है। जिनको देखने हर साल लोग गर्मी की छुट्टियों में जाते हैं। दुबई जाने के लिए आजकल हर शहर से फ्लाइट उपलब्ध हैं। जयपुर की बात करें तो दुबई के लिए रोजाना एक न एक फ्लाइट तो होती ही है। किराया भी कोई ज्यादा नहीं होता है। अगर आप एक महीने पहले भी टिकिट बुक करें तो काफी पैसा बचा सकते हैं। ताकि वाटर पार्क में मस्त नाश्ता कर सको। तो देरी किस बात की बैग पैक करों। और पासपोर्ट तैयार कर लों। दुबई में रोमांस के बादशाह शाह रुख खान बाहों फैलाए हुए आपको बुला रहे हैं।
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…