फिजी, पापुआ न्यू गिनी और तिब्बत में तेज भूकंप के झटके।
मंगलवार 18 अप्रैल को फिजी में आये तेज भूकंप के झटके। फिजी दक्षिण प्रशांत महासागर का एक देश है। यह 300 से ज्यादा आईलैंड का एक द्वीप समूह है। इसमें 106 स्थायी रूप से बसे हुए द्वीप है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक फिजी में आए भूकंप की तीव्रता 6. 3 मापी गई है। इस भूकंप से फिजी के लोगों में भी अफरा तफरी मच गई लोग सहम गए।
फरवरी में तुर्की में भूकंप से मची तबाही के बाद जो मंजर देखने के लिए मिला वह भयावह था जिसकी तीव्रता 7.1 के आसपास थी। भूकंप के बाद भी वहां 24 घंटे के दौरान कई भूकंप के झटके महसूस किए गए ऐसे में फिजी में भी भूकंप से लोग दहशत में है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक 6.3 रिएक्टर स्केल का भूकंप तेज भूकंप था।
एनसीएस के मुताबिक भूकंप सुबह 10:01 पर आया था भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 569 किलोमीटर गहराई में था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो एनसीएस के एक ट्वीट में कहा कि भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।वैसे गुरुवार को भी फिजी में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी। ऐसे में सप्ताह में यह दूसरा भूकंप है। जिसके बाद फिजी में भी दहशत का माहौल है।
तिब्बत पापुआ न्यू गिनी में भी इस महीने भूकंप आए तिब्बत के शहर में रविवार सोमवार रात को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए इसके बाद वहां भी लोगों में दहशत का माहौल था बड़ी संख्या में लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए।
यही हाल पापुआ न्यू गिनी का भी हुआ। वहां पर भी तेज भूकंप के झटके आए। जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई। वैसे आपको बता दें कि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। लगातार आ रहे भूकंप से भूवैज्ञानिक भी चिंता में है। बढ़ती प्लेट टेक्टोनिक की घटनाओं से आने वाले भूकंप कभी भी बड़ा नुकसान कर सकते हैं। ऐसे में विश्व स्तर पर यह चिंता का विषय बना हुआ है।