दुनिया

प्लास्टिक की थैली कभी नहीं बनेगी आफत, इन 25 तरीकों से करें रीयूज

No Plastic Day 2024 : आज समय में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगभग प्रत्येक शहर में बैन है, इसके बावजूद कई जगहों पर ब्लैक में बिक रही सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ी जाती है। हालांकि, सिंगल यूज के अलावा भी प्लास्टिक बैक प्रचलन में हैं जिनको लोग एकबार यूज करके फेंक देते हैं जो कि प्रदूषण फैलाने के काम करते हैं। इन प्लास्टिक बैग्स को फेंकने की बजाए आप कई तरह के शानदार तरीकों से रीयूज कर सकते हैं। हम आपको प्लास्टिक बैग्स यूज करने के 25 ऐसे तरीके बता रहे हैं जो काफी शानदार हैं।

1. कूड़ेदानों में लाइनिंग करें

कूड़ेदान के अंदर प्लास्टिक बैग लाइनिंग करने से वो साफ ​​और गंध रहित रहेगा। साथ ही, इससे कचरा बाहर निकालना आसान हो जाएगा। प्लास्टिक बैग घर और कार्यालय के हर छोटे कूड़ेदान के लिए बिल्कुल सही आकार के होते हैं।

2. कार में इमरजेंसी कचरा बैग के रूप में करें यूज

सफर के दौरान कार में कचरा होता है जिसें आप प्लास्टिक बैक में स्टोर कर सकते हैं।

3. गीले बैग के रूप में यूज

सफर के दौरान गीले कपड़ों को प्लास्टिक बैग में पैक करके आप सूखे कपड़ों को गीला होने से बचा सकते हैं।

4. सूटकेस में जूते प्लास्टिक बैग में पैक करें

सफर के दौरान जाते समय सूटकेस में जूते आप प्लास्टिक बैग में पैक करेंगे तो अन्य सामान गंदे होने से बच जाएंगे।

5. पालतू कुत्ते का मल साफ करें

जब आप पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए जाते हैं तो उसका मल स्टोर करने के लिए प्लास्टिक बैग का यूज कर सकते हैं।

6. जूतों और पर्स में भरकर सही शेप बनाएं

पर्स, जूतों प्लास्टिक बैग डालकर आप उसका शेप सही कर सकते हैं।

7. नाजुक वस्तुओं को करें सुरक्षित

नाजुक सामान जैसे फूलदान या सिरेमिक प्लेटर आदि को मूविंग बॉक्स में रखने से पहले प्लास्टिक बैग में लपेट लें। ऐसा करने से वो आपस में एक-दूसरे से टकराने से बच जाएंगे और टूटेंगे भी नहीं।

8. पेंट ब्रश या रोलर स्टोर करें

अगर आप पेंटिंग प्रोजेक्ट पर काम करते हैं तो पेंट ब्रश और रोलर को बार-बार धोना पड़ता है। इसकी बकजाए आप ब्रश को प्लास्टिक बैग में लपेट कर रख दें तो पेंट सूखेगा नहीं और ब्रश को धोना भी नहीं पड़ेगा।

9. पेंट ट्रे को लाइन करें

पेंट ट्रे को आप प्लास्टिक बैग यूज करके लाइन कर सकते हैं।

10. किराने का सामान लाने के लिए

प्लास्टिक बैक आप किराने का सामान लाने के लिए भी रीयूज कर सकते हैं

11. ट्रैवल हैम्पर्स के रूप में यूज करें

यात्रा के दौरान गंदे कपड़ों को रखने के लिए प्लास्टिक बैग यूज कर सकते हैं

12. लिटर बॉक्स को लाइन करें।

लिटर बॉक्स की सफाई को प्लास्टिक बैग का यूज करके आप आसान बना सकते हैं।

13. गंदे डायपर को रखें।

गंदे डायपर को आप प्लास्टिक बैग में स्टोर कर सकते हैं।

14. पैकेज को सुरक्षित रखें

किसी भी सामान को पैक करते समय टूटने से बचाने के लिए उनके बीच प्लास्टिक बैग रख सकते हैं।

15. वैक्यूम क्लीनर का कचरा स्टोर करें

अगर आपके पास बैगलेस वैक्यूम क्लीनर है, उसका कचरा खाली करने के लिए प्लास्टिक बैग का यूज कर सकते हैं।

16. बागवानी का इकट्ठा करें

आपने गार्ड के पौधों की निराई या छंटाई करते समय कचरा इकट्ठा करने के लिए प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

17. फ्रीजर का कूलर साफ-सुथरा रखें

फ्रीजर से सीधे अपने कूलर में बर्फ डालने के बजाय उसें प्लास्टिक की थैली में पैक करके रख सकते हैं।

18. खाना पकाने का कचरा करें स्टोर

रसोई में खाना पकाने के बाद फैला हुआ कचरा आप प्लास्टिक बैग में स्टोर कर सकते हैं।

19. ठंड में पौधों को सुरक्षित करें

पौधों को ठंड से बचाने के लिए उन पर प्लास्टिक की थैलियां बांध सकते हैं

20. मेहमानों के जूतों पर प्लास्टिक की थैली पहनाएं

यदि आपके घर में कोई गंदे जूते पहन कर आता है तो उनको प्लास्टिक बैग में कवर करवा सकते हैं ताकि फर्श गंदा नहीं हो।

21. दूसरी थैलियाँ स्टोर करें

एक प्लास्टिक बैग में आप घर में रखी अन्य थैलियां स्टोर करके रख सकते हैं।

22. फ्रीजर के आइटम अलग करने के लिए

अपने फ्रीजर में रखे आइटम्स को आप प्लास्टिक बैग में कवर करके अलग—अलग रख सकते हैं

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल कंटेंट विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

अब इन 7 सीटों पर होगा राजस्थान विधानसभा उपचुनाव, जुबेर खान वाली सीट पर विकास नहीं ये मुद्दा रहता है हावी

Rajasthan By-Election 2024 : राजस्थान में अब 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने जा रहे…

28 मिन ago

इन तीन राशियों की होगी शादी फिक्स, जानें क्या कहते हैं आपके लव के सितारे

Aaj Ka Love Rashifal 21 September 2024: सनातन धर्म में राशिचक्र का विशेष महत्त्व माना…

1 घंटा ago

आज के दिन जन्मी हैं ये बॉलीवुड की डीवा, जानें आज का इतिहास

Aaj Ka Itihas 21 September: इतिहास में हर दिन खास होता है। अगर देश-दुनिया के…

2 घंटे ago

Aaj Ka Gold Silver Price Jaipur 20 September 2024- जयपुर में 20 सितंबर का सोना-चांदी का लेटेस्ट भाव

Aaj Ka Gold Silver Price Jaipur 20 September 2024: दुनियाभर के बाजार में सोना-चांदी की…

3 घंटे ago

Top 10 Rajasthan News of 20 September 2024- सिर्फ एक मिनट में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी ख़बरें

Top 10 Rajasthan News of 20 September 2024: राजस्थान की ताजा खबरों के लिए मोर्निंग…

3 घंटे ago

Top 10 Big News of 20 September 2024- देश-दुनिया की 10 बड़ी ख़बरें

Top 10 Big News of 20 September 2024: देश- दुनिया की ताजा खबरों के लिए…

4 घंटे ago