प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम को अमेरिका पहुंचे। आज अपनी यात्रा के दौरान सबसे पहले टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क से मिले। एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर कहा कि मैं मोदी का प्रशंसक हूं। उनके साथ मेरी मुलाकात बहुत ही शानदार रही। हम एक-दूसरे को पहले से ही जानते है। मस्क ने कहा कि मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं।
International Yoga Day: जानें इस दिन के पीछे की खास वजह, किसने की शुरुआत?
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में लैंड किया। इसके बाद वो विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट से मिल चुके हैं। कई बड़े बिजनेसमैन और बड़ी शख्सियतों से मुलाकात की। टेस्ला की इस मुलाकात के बाद भारत को खुशखबरी मिलने वाली है। टेस्ला ने जल्द ही भारत में एंट्री को लेकर संकेत दिए हैं। उन्होनें मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात की। मस्क ने अपनी भारत यात्रा के बारे में भी बताया।
पीएम मस्क को निवेश के लिए कर रहे प्रेरित
ट्विटर प्रमुख मस्क ने कहा कि पीएम मोदी वास्तव में भारत और वहां के लोगों की परवाह करते हैं। वो हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हमें केवल सही समय का पता लगाना है। बता दें कि पीएम मोदी 2015 में एलन मस्क से कैलिफोर्निया में टेस्ला मोटर्स के कारखाने का दौरा किया था। तब मस्क ट्विटर के मालिक नहीं थे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद भारत में अपना कारखाना खोलने के लिए टेस्ला जगह की तलाश कर रही है।