fifa world cup women's 2023 के शुरू होने से पहले ही zealand पहुंचे खिलाड़ियों में डर बैठ गया है। वहीं दूसरे देशों से आने वाली टीमों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं। दरअसल auckland में गुरुवार को fifa world cup women's शुरू होने से पहले ही गोलीबारी हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई। इस घटना में 6 लोग घायल भी हो गए।
जानकारी के मुताबिक यह गोलीबारी उस जगह हुई, जिसके पास स्थित होटल में नार्वे से आई टीम ठहरी थी। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही PM Chris Hipkins ने इसे आतंकी हमला मानने से इंकार कर दिया। वहीं सुरक्षा को लेकर कोई खतना नहीं बताते हुए उन्होंने world cup अपने समय से ही शुरू होने की बात कही।
खिलाड़ियों ने संदेश दिया हम सुरक्षित
फीफा वल्र्ड कप का खुमार सारी दुनिया में रहता है। इसे देखने के लिए दूर दूर से देश पहुंचते हैं। वहीं न्यूजीलैंड में भी इसकी तैयारी काफी समय पहले से ही शुरू हो गई थी। ऐसे में जब गुरुवार को वहां गोलीबारी की घटना हुई तो लोगों में डर बैठ गया। नार्वे की टीम के होटल के पास स्थित एक कंस्ट्रक्शन साइट पर यह वारदात हुई। इस घटना के बाद वहां ठहरी टीम ने अपने देशवासियों को अपने सुरक्षित होने की सूचना दी। टीम ने सोशल मीडिया के जरिये सब ठीक होने की सूचना दी।
तुरंत कार्रवाई की गई
सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वहां पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की। बताया जा रहा है इस घटना में दो लोगों की मौत हुई और 6 लोग घायल भी हो गए। इसमें एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है। वहीं बताया जा रहा है गोली चलाने वाले की भी मौत हो गई है। सुरक्षाकर्मियों ने गोली की आवाज आते ही होटल में लोगों को बाहर न निकलने की चेतावनी दी। जिससे सभी सुरक्षित रह सकें। वहीं घटना के बाद कई कार्यक्रमों को भी केंसल कर दिया गया।
tournament start at Eden Park 9th fifa women's world cup 2023 auckland में गुरुवार को शुरू हो रहा है। इसमें 32 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इस टूर्नामेंट की मेजबानी Australia और new zealand कर रहे हैं। नार्वे और न्यूजीलैंड के मुकाबले से मैच की शुरुआत होगी। ये इवेंट 20 अगस्त तक चलेगा। जिसमें 64 मैच 10 स्टेडियमों में होंगे। इस मैच में प्राइज मनी 900 करोड़ रुपये रखी गई है। जो सभी टीमों में बांटी जाएगी। वहीं इस इवेंट को जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर 86 करोड़ की राशि मिलेगी।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…