एलआईसी (जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी) ने मार्च 2023 को खत्म होने वाली चौथी तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद आज शेयर बाजार में एलआईसी के शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली। वैसे पिछले साल सरकार के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के माध्यम से एलआईसी ने अपनी 3.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी को कम करके 20,557 करोड रुपए जुटाए थे। जो देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था।
कल एलआईसी ने मार्च 2023 को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने 13191 करोड रुपए से 5 गुना से ज्यादा की छलांग लगाई है। इसी का परिणाम है कि आज, गुरुवार को एलआईसी के शेयर में लगभग 4% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
एलआईसी शेयर की कीमत क्या है?
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज एलआईसी का स्टॉक 3.72 फ़ीसदी बढ़कर 615.65 रूपये तक पहुंच गया है। वहीं एनएसई पर यह 3.63 फ़ीसदी से उछलकर 615.50 पर पहुंच गया ।खबर लिखे जाने तक दोपहर 3:06 मिनट एलआईसी एनएसई पर 603. 05 पर ट्रेड कर रहा है।
क्या कहा एलआईसी ने? एलआईसी में कल एक नियामक फाइलिंग में कहा
"कारोबारी साल 2022 -23 मई भारतीय जीवन बीमा निगम का नेट प्रॉफिट 35997 करोड़ों रुपए दर्ज किया गया है। वहीं 2021-22 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,125 करोड़ रुपए था। FY23 में एनुअल प्रॉफिट में दूसरी तिमाही के बॉटम लाइन में 15952 करोड रुपए की छलांग लगाने में मदद मिली है।
एनुअल प्रॉफिट में इजाफे का ही परिणाम है कि एलआईसी के शेयर बढ़े हैं। कंपनी ने सितंबर के अंत में शेयरधारकों के अकाउंट में 15.03 लाख करोड़ रुपए के ट्रांसफर किए।
इतना ही नहीं एलआईसी डिविडेंड भी दे रही है। एलआईसी के बोर्ड ने ₹10 के फेस वैल्यू के साथ ₹3 प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड देने की घोषणा की है। 24 मई को कारोबारी दिन मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर स्टॉक 0.61 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 593.55 रूपए पर बंद हुआ था।
खबर लिखे जाने तक शेयर मार्केट में गिरावट का दौर चल रहा है। दोपहर 2:45 पर बीएसई सूचकांक 61625.41 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 18252.4 पर ट्रेड कर रहा है।