परेशानियों में घिरे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पर कभी भी सिक्योरिटी फोर्सेज अटैक कर सकती हैं। उनकी ओर से इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है। उनके घर पर कभी भी रेड की जा सकती है। वहां के पंजाब प्रांत की गवर्नमेंट के अनुसार इमरान खान के जमान पार्क स्थित घर में 40 आतंकी छिपे हुए हैं। बुधवार को उन्हें कहा गया था कि 24 घंटे में उन्हें फोर्स के हवाले कर दें। सिक्योरिटी फोर्सेज की ओर से दिया गया 24 घंटे का अल्टीमेटम गुरुवार दोपहर में खत्म हो गया।
अब है एक्शन की तैयारी
पाकिस्तान पुलिस और आर्मी की ओर से अब एक्शन की तैयारी की जा रही है। क्योंकि उनकी दी हुई मोहलत खत्म हो गई है। इमरान खान ने भी बचने के लिए मीडिया को अपने घर पर पहले ही बुला लिया है।
आज ही होनी थी पूछताछ
इमरान से आज ही पूछताछ भी की जानी थी। अल कादिर ट्रस्ट केस में नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की ओर से खान से आज ही पूछताछ की जानी थी। इसे देखते हुए उन्हें उनके वकील की ओर से लिखित में जवाब देने के लिए कहा गया था। अल कादिर ट्रस्ट केस में 60 अरब का घोटाला किया गया था। इसमें इमरान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और बुशरा की दोस्त फराह गोगी के शामिल होने की बात भी कही गई है।