देश में हो रहे G20 Summit में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आ रहे हैं। जो राष्ट्राध्यक्ष नहीं आ पा रहे हैं, वे अपने प्रतिनिधियों को भेज रहे हैं। अब अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर बड़ी बात कही है।
G20 Summit: चीनी राष्ट्रपति को लेकर बाइडेन ने कही बड़ी बात
शिखर सम्मेलन को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दिल्ली नहीं आने से निराश हैं। उन्होंने कहा कि वह जिनपिंग से मिलने के लिए उत्सुक हैं परन्तु उनके नहीं आने की वजह से वे निराश हैं। हालांकि अभी इस संबंध में चीन सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
चीन और भारत के बीच है तनाव
वर्तमान में कई मुद्दों को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभवतया इसी कारण से चीनी राष्ट्रपति दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में नहीं आना चाहते हैं। माना जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति की जगह चीन के प्रधानमंत्र ली ककियांग भारत आ सकते हैं।
अमरीका और चीन में भी है तनातनी
इस समय चीन का अमरीका से भी तनाव भरा रिश्ता चल रहा है। ताइवान को लेकर अमरीका औऱ चीन के बीच संबंध बिगड़ रहे हैं। ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का जी20 शिखऱ सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति से मिलना एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम बन सकता है।