अडानी ग्रुप अब अपना कारोबार मुस्लिम देशों में भी फैलाने की तैयारी कर रहे हैं। गौतम अडानी की कंपनी अबू धाबी नेशनल एनर्जी कंपनी पीजेएससी के साथ जुड़ने की तैयारी कर रही है। भारत में गौतम अडानी बिजली कारोबार का सबसे बड़ा नाम हैं। थर्मल प्रोडक्शन से लेकर क्लीन एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन में इसका नाम फैला हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक टीएक्यूए समूह कंपनियां कही बड़ा निवेश करने का मन बना चुकी हैं। इसके लिए वे किसी सिंगल यूनिट की सर्च में हैं। जहां वे 1.5-2.5 बिलियन डॉलर का निवेश कर सकें। अबू धाबी में एक ऐसी ही सिक्योरिटी एक्सचेंज कंपनी है जिसे लेकर विचार किया जा रहा है।
कितना हिस्सा ले सकती है कंपनी
कंपनी प्राथमिक निवेश और प्रमोटर परिवार के संस्थानों से शेयरों की सेंकडरी खरीदने का मन बना रही है। इसके जरिए अडानी ग्रुप 19.9 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखा रहा है। मौजूदा समय में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 91,660 करोड़ की वैल्यू रखता है। वहीं इसमें प्रमोटर्स के पास 68.28 प्रतिशत हिस्सा है।
इन देशों में कर सकता है काम
कंपनी उत्तरी अफ्रीका और पश्चिम एशिया में परियोजनाओं पर मिलकर काम करने की तैयारी में है। बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, अपस्ट्रीम, मिडस्ट्रीम ऑयल और गैस ऑपरेशन में भी अडानी कंपनी निवेश कर सकती है।