Global Boiling: पिछले कुछ सालों से पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग को लेकर हल्ला मचा हुआ है। मतलब जलवायु परिवर्तन (Global Boiling) की वजह से हर साल धरती पर तापमान बढ़ता रहता है जिसकी वजह से ग्लेशियर पिघल रहे हैं और समुद्रों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है यानी धीरे-धीरे हम डूब रहे हैं। लेकिन अब एक नई बला ने जन्म ले लिया है जिसे ग्लोबल बॉयलिंग कहा जा रहा है। हमारी धरती उबल रही है। आपको पता चला?हो सकता है, मालूम ना चला हो। भारत में सर्दी का मौसम चल रहा है, कई हिस्सों में बारिश की अधिकता से बाढ़ आई हुई है। लेकिन इसी समय पर दुनिया के कई देश हीटवेव, वाइल्डफ़ायर और सूखे से जूझ रहे हैं। चीन, अमेरिका, कनाडा, इटली, फ़्रांस जैसे देशों में तापमान चरम पर है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam: वेलेंटाइन डे पर अच्छा रहेगा राज्य का मौसम
लोग गर्मी से झुलस कर मर रहे हैं। सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। अकाल का ख़तरा मंडराने लगा है। हालात इतने ख़राब हैं कि यूनाइटेड नेशंस के सेक्रेटरी-जनरल अंतोनियो गुतेरेस को कहना पड़ा कि ग्लोबल वार्मिंग के दौर के बाद अब यह नया दौर शुरू हो चुका है जिसे ग्लोबल बॉयलिंग कहा जाएगा। सीधे सरल शब्दों में कहें तो ग्लोबल वॉर्मिंग का दौर बीत चुका है। ये ग्लोबल बॉयलिंग (Global Boiling) का दौर है। हवा सांस लेने लायक नहीं बची, गर्मी सहने लायक नहीं रही और जीवाश्म ईंधन से होने वाले मुनाफ़े को काबू करने और जलवायु को ठीक करने में हमारी शिथिलता अस्वीकार्य है।
यह भी पढ़ें:Shaban 2024: शाबान का चांद नजर आ गया, अरब देशों में ऐसे मनाते हैं शब-ए-बारात
अब बड़े-बड़े जलवायु सम्मेलन और बैठके करने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि स्थिति अब काबू से बाहर होने वाली है या यूं कहा जाए के हो चुकी है। इस साल आपने जलवायु में आमूलचूल परिवर्तन तो देख ही लिए होंगे। बेमौसम बारिश, चक्रवाती तूफान, भूकंप और फिर कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं (Global Boiling) ने पृथ्वी को चारों तरफ से घेर रखा है। ऐसे में अगर हमने अपनी टालने की आदतों को नहीं सुधारा तो फिर कुदरत का डंडा हमें सुधारने के लिए तेल पिए तैयार खड़ा है। तो आज से ही पेड़ पौधे लगाना शुरू कर दीजिए और उनकी देखभाल करिए जितना हो सके उतना प्रकृति से नजदीक रहिए और उसे और संवारने का प्रयास कीजिये। क्योंकि जान है तो जहान है।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…