वसीयत और जमीन-जायदाद को लेकर आपने आज तक बहुत सारे झगड़ों के बारे में सुना होगा। ब्रिटेन में एक ऐसा मामला सामने आया है जो अपने आप में बहुत ही अजब है। यहां एक बुजुर्ग ने अपनी लाखों-करोड़ों की संपत्ति में से अपने पोते-पोतियों को केवल 5300 रुपए ही दिए। ऐसा करने के पीछे बुजुर्ग ने कारण भी बताया था।
यह भी पढ़ें: आधार से होगा GST Registration, बायोमैट्रिक से रुकेगा फर्जीवाड़ा
यह है पूरा मामला
ब्रिटेन में रहने वाले फ्रेडरिक वार्ड सीनियर के पास £500,000 (भारतीय मुद्रा में लगभग 5.32 करोड़ रुपए) की संपत्ति थी। वह काफी समय से फेफड़ों के संक्रमण से बीमार थे और 2020 में उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु से पहले उन्होंने अपनी वसीयत की थी। इसमें उन्होंने अपने दो बेटो को £450,000 (करीब 4.79 करोड़ रुपए) बराबर बांट दिए।
फ्रेडरिक का एक तीसरा बेटा भी था जिसकी मृत्यु हो चुकी थी और उसकी पांच बेटियां भी थी। ये सभी बीमार फ्रेडरिक से मिलने के लिए नहीं जाती थी। ऐसे में फ्रेडरिक ने अपनी वसीयत में सबको एक-एक लिफाफा देने की बात कही। साथ ही लिफाफे में £50 (भारतीय मुद्रा में करीब 5300 रुपए) देने के भी निर्देश दिए। इस तरह बुजुर्ग ने अपने मृतक बेटे की पांचों बेटियों में से प्रत्येक को मात्र 5300 रुपए ही दिए।
यह भी पढ़ें: वैसे वीडियो देखें और कमाएं 1600 रुपए प्रति घंटा तक
वसीयत से नाराज लड़कियां पहुंची कोर्ट
दादा की वसीयत से नाराज सभी लड़कियां कोर्ट पहुंच गई। वहां उन्होंने जज के सामने अपनी शिकायत कही। कोर्ट ने अपने सामने रखे गए साक्ष्यों के आधार पर वसीयत को सही बताया और लड़कियों द्वारा किए गए दावे को भी नकार दिया। कोर्ट ने कहा कि सभी लड़कियां अपने बीमार दादा से मिलने अथवा उनके हालचाल पूछने नहीं जाती थी। ऐसे में फ्रेडरिक द्वारा वसीयत में उन्हें कुछ नहीं देने का निर्णय ठीक है।
बिजनेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।