जयपुर। जिस देश में जनता कानून अपने हाथों में ले लें और पुलिस भी नियमों को तार तार कर दे तो समझो उस देश का कबाड़ा हो गया है. उसका एक ताजा उदाहरण कैरिबियाई देश हैती में देखने को मिला है. यहां पर 13 लोगों को पीट पीटकर जिंदा आग को आग में जला दिया. इस घटना के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
13 संदिग्ध अपराधियों की हत्या
इनमें देखा जा सकता है कि गैंग के करीब 13 संदिग्ध अपराधियों को जमीन पर लिटाकर पहले पीटा गया. फिर इनके ऊपर टायर रखे गए और आग लगा दी गई. जब आग की लपटें ऊपर तक उठ रही थीं, तब ये तड़प तड़प कर मर रहे थे. आसपास लोगों का हुजूम रहा, जो खुशी और गुस्से से इस घटना को जायज ठहराने में लगा हुआ था. घटना देश की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में हुई है. संदिग्धों को पहले पीटा गया. फिर पेट्रोल में डूबे टायर उनपर फेंके गए और फिर आग लगा दी गई. पुलिस ने कहा कि उसने घटना से ठीक पहले संदिग्ध बदमाशों से हथियार छीन लिए थे. पुलिस ने ये नहीं बताया कि कैसे ये संदिग्ध लोगों के हत्थे चढ़े.
जुलाई से हैं हालात खराब
हैती में 21 जुलाई, 2021 से कानून की धज्जियां उड़ी हुई हैं. तब यहां राष्ट्रपति जोवेनिल मोइसी की हत्या कर दी गई थी. उनकी शार्प शूटरों ने घर में घुसकर हत्या की. मोइसी को गोलियों से भूना गया. उनकी पत्नी को भी गोली लगी थी. संयुक्त राष्ट्र ने इस घटना के बाद कहा कि हैती में सुरक्षा स्थिति इतने निचले स्तर पर पहुंच गई है, जो किसी युद्धग्रस्त देश में होती है.
पुलिस के साथ हिंसक झड़प
इस देश में सशस्त्र गैंग्स जमीन पर ज्यादा से ज्यादा नियंत्रित स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं. ये विरोधी गैंग से खूनी जंग लड़ रही हैं. इनकी पुलिस से भी झड़प हो रही हैं. देश में हिंसा अब एक आम बात हो गई है. जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत हो रही है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 14 से 19 अप्रैल के बीच ही गैंग हिंसा के चलते करीब 70 लोगों की मौत हो गई. इनमें 18 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.
स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र बंद
स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों को बंद करने पर मजबूर होना पड़ा है. लोगों की खाने के सामान और अन्य सुविधाओं तक पहुंच मुश्किल हो गई है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हैती के लोगों को दशकों के सबसे बड़े मानवीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. यहां मानवीय इमरजेंसी आ गई है. मोइसी के निधन के बाद से इस देश की कमान प्रधानमंत्री एरियल हेनरी के हाथों में है. वो इन गैंग्स पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुए हैं. इन गैंग्स का करीब 60 फीसदी राजधानी पर नियंत्रण है.
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…