Haj 2024 Air Taxi : हज का मुकद्दस सफर शुरु हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं। तकनीक के इस दौर में हज यात्रा भी हाईटेक हो चुकी है। हाजियों की सहूलत के लिए सऊदी अरब प्रशासन ने नवाचार किया हैं। पहली बार Haj यात्रा को ओर सुगम और आरामदायक बनाने के मकसद से उड़ने वाली टैक्सी सेवा (Haj 2024 Air Taxi) शुरु की गई है। अब हज के लिए मक्का पहुंचने वाले हाजियों को एयर टैक्सी (flying taxis and drones Haj 2024) के जरिये एक जगह से दूसरी जगह बड़ी आसानी से फौरन लाया ले जाया जा सकेगा। अब तक यात्रा के लिए हाजी सऊदी अरब की बसों का इस्तेमाल करते रहे हैं। तो चलिए अरब के इस उड़न खटोले (Air Taxi Saudi Arabia Hajj) के बारे में जान लेते हैं। इस पोस्ट को तमाम आज़मीन हजरात जरूर शेयर करें और अल्लाह के दर पर हमारे मुल्क की खुशहाली और हमारे लिए दुआ करें।
यह भी पढ़ें : इस साल हज कब है, मुसलमान नोट कर लें तारीख, Haj Date 2024
मक्का में उड़ेंगे हाजी लोग
सऊदी किंग मोहम्मद बिन सलमान की ये नई पहल हज करने जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा में मदद करेगी। सऊदी के परिवहन मंत्री सालेह बिन नासीर अल-जैसेर की माने तो इस साल हज 2024 के दौरान फ्लाइंग टैक्सी और ड्रोन (Air Taxi Saudi Arabia Hajj) का टेस्ट किया जा रहा है। सऊदी अरब सरकार के इस फैसले को हज यात्रा के लिए परिवहन व्यवस्था में एक अहम सुधार की अलामत माना जा रहा है, जिससे हाजियों को खासी सहूलत हासिल होगी।
हरमैन हाई स्पीड रेलवे स्टेशन, जेद्दा पर भारतीय हज यात्रियों को चौबीसों घंटे चिकित्सा देखभाल प्रदान की जा रही है।
26 मई 2024 से भारतीय हज यात्री जेद्दा हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर पहुंच भी रहे हैं और वहां से बसों के बजाय हाई स्पीड हरमैन ट्रेन से मक्का की यात्रा कर रहे हैं।… https://t.co/YRDgIWXYWs
— Indian Haj Pilgrims Office (@hajmission) May 28, 2024
हज यात्रा और सऊदी अरब से संबंधित खबरों और बाकी कंटेंट के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
काबा के ऊपर से नहीं उड़ता कोई विमान
मक्का और काबा को इस्लाम का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। ऐसे में ये एरिया नो फ्लाई जोन (Harmain Sharif Qibla Saudi Arabia No Fly Zone) में आता है। यही वजह है कि इस इलाके में कोई भी वायुयान नहीं उड़ता है। ऐसे में सवाल उठता है कि फिर हाजियों के लिए ये एयर टैक्सी कैसे वजूद में आएगी। तो इसके लिए भी सऊदी अरब ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रतिबंधित क्षेत्र के अलावा मक्का के आस पास के इलाके में परमिट वाली एयर टैक्सी (Air Taxi Saudi Arabia Hajj) संचालित की जाएगी। इन पर पूरी निगरानी रखी जाएगी। ताकि हाजियों को जरा भी दिक्कत न पेश आए।
Air taxi in Saudi Arabia 😳 pic.twitter.com/ewfVA5043i
— Just say wow 😳 (@Madassarqadar) May 22, 2024
यह भी पढ़ें : हाजियों के लिए खुशखबरी, पहली बार मक्का तक हाई स्पीड ट्रेन से करेंगे सफर
हज यात्रा को हाई टेक बना रहा अरब
सऊदी अरब की हुकूमत इस साल लगातार हज यात्रा को सुगम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। क्योंकि हज से अरब को काफी बिजनेस होता है। ऐसे में सवाब के साथ दौलत कमाने का एमबीएस का ये ख्वाब हकीकत में बदल रहा है। वैसे में एयर टैक्सी (Haj 2024 Air Taxi) की शुरूआत को एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। भारत में भी जल्द ही एयर टैक्सी शुरु होने वाली है। आनंद महिंद्रा (India Air Taxi Projects Hindi) के अलावा कई कंपनियां उड़न खटोलों पर काम कर रही है। पानी के जहाज से एयर टैक्सी तक का हज का ये मुकद्दस सफर बहुत ही काबिले एहतराम है। आप तमाम हाजियों को हमारी जानिब से हज मुबारक। हमें भी दुआओं में शामिल रखें।