Haj 2024 Security Gaurd Urdu : हज का मुकद्दस सफर शुरु हुए एक महीना बीतने को हैं। तकनीक के इस दौर में हज यात्रा भी हाईटेक हो चुकी है। मस्जिद अल हरम में स्पेशल गार्ड तैनात होते हैं जो केवल अरबी जबान ही समझते हैं। हज के दौरान आम भारतीय हज यात्रियों की शिकायत रहती है कि हरमैन शरीफ में तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स में से ज्यादातर केवल अरबी जबान ही समझते हैं। इस वजह से भारतीय हाजी काबा शरीफ परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को अपनी परेशानियों से वाकिफ नहीं करा पाते है। लेकिन इस बार के हज में आम भारतीय हज यात्रियों को भाषाई समस्या से वाबस्ता नहीं होना पड़ेगा। जी हां, हज यात्रा 2024 के दौरान सऊदी अरब की सरकार ने एक खास इंतजाम (Haj 2024 Security Gaurd Urdu) किया गया है। तो चलिए इस स्पेशल सुविधा के बारे में जान लेते हैं। इस पोस्ट को तमाम आज़मीन हजरात जरूर शेयर करें और अल्लाह के दर पर हमारे मुल्क की खुशहाली और हमारे लिए दुआ करें।
यह भी पढ़ें : हज में उड़ने वाली टैक्सी का इस्तेमाल हो रहा, सऊदी अरब का नवाचार
सऊदी किंग मोहम्मद बिन सलमान (MBS Saudi Arabia) की ये नई पहल हज करने जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा में मदद करेगी। चूंकि हज यात्री अलग अलग मुल्कों के होते हैं, इसलिए उन्हें गार्ड से बातचीत करने में काफी दिक्कतें आती हैं। इस बार सऊदी सरकार ने ऐसे सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं जिन्हें कई सारी भाषाएं आती हैं। मसलन मस्जिद अल हरम में मुस्तैद ये सुरक्षा गार्ड (Haj 2024 Security Gaurd Urdu) फर्राटेदार अरबी और उर्दू के अलावा सिंहली, हौसा, फारसी, अंग्रेजी एवं तुर्की जबान बोल सकते हैं। सऊदी अरब सरकार के इस फैसले को हज यात्रा के लिए एक अहम सुधार माना जा रहा है, जिससे एशियाई हाजियों को खासी सहूलत हासिल होगी।
हज यात्रा और सऊदी अरब से संबंधित खबरों और बाकी कंटेंट के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
सउदी अरब हज एवं उमरा मंत्रालय ने ये खास व्यवस्था की है। हज 2024 के हज यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए 500 ऐसे गार्ड (Haj 2024 Security Gaurd Urdu) तैनात किए है, जो अरबी के अलावा कई भाषाओं के जानकार हैं। ये गार्ड भारतीय हाजियों के सवालों का आराम से जवाब देंगे। गौरतलब है कि इस साल 2024 में भारत से 1 लाख 75 हजार हज यात्री हज के लिए मक्का-मदीना पहुंच चुके हैं। इन स्पेशल गार्ड्स की नियुक्ति से हज यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें : हाजियों के लिए खुशखबरी, पहली बार मक्का तक हाई स्पीड ट्रेन से करेंगे सफर
सऊदी अरब की हुकूमत इस साल लगातार हज यात्रा को सुगम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। क्योंकि हज से अरब को काफी बिजनेस होता है। ऐसे में सऊदी सुल्तान एमबीएस (MBS Saudi Arabia) सवाब के जरिये अरब के ख्वाब पूरे करने का ये सपना हकीकत में बदल रहा है। सऊदी अरब का मिशन 2030 है कि हज के जरिए अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही हजयात्रियों को दुनिया की बेहतरीन सेवाएं प्रदान की जा सके। भारत ने भी हज सुविधा ऐप (Haj Suvidha App 2024 India) शुरु किया है जिससे कोई भी हाजी मोबाइल पर सारी जानकारी हासिल कर सकेगा। आप तमाम हाजियों को हमारी जानिब से हज मुबारक। हमें भी दुआओं में शामिल रखें।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…