Hajj 2024 LIVE : पवित्र हज यात्रा आज 14 जून 2024 से शुरु हो चुकी है। हज के अरकान अगले पांच दिन यानी 18 जून तक अदा किए जाएंगे। मक्का में 20 लाख से ज्यादा मुसलमान (Hajj 2024 LIVE) पहुंच चुके हैं। इस चिलचिलाती गर्मी में इस बार हज के दौरान मुसलमान के सब्र का इम्तिहान होने वाला है। कुवैत में लगी आग के लिए भी यहां खास दुआ का एहतमाम किया जा रहा है। चलिए जान लेते हैं कि इस बार हज को लेकर सऊदिया हुकूमत ने क्या क्या इंतजामात किये हैं। खाड़ी देशों की ताजा खबरें (Gulf News Hindi) आपको हिंदी जबान में सबसे पहले यहां मिलेगी। हज करने गये आज़मीन ये पोस्ट जरूर शेयर करें। अल्लाह के घर में हमारे हक में भी दुआ करें।
यह भी पढ़ें : बिना परमिट हज नहीं होगा, लगेगा इतना जुर्माना
सऊदी अरब के मुकद्दस शहर मक्का ए मुकर्रमा में इस समय 20 लाख से ज्यादा मुसलमान हज करने पहुंच चुके हैं। आज 14 जून 2024 (Hajj 2024 LIVE) से हज के अरकान शुरू हो चुके है। अगले पांच दिन यानी 18 जून तक हज चलेगा। इसके बाद ही हाजी लोगों को राहत मिलेगी। इन पांच दिनों में मीना से लेकर सफा मरवा, अराफात का मैदान, शैतान को कंकरी मारना और कुर्बानी करना जैसी तमाम इस्लामी परंपराओँ का निर्वहन मुस्लिम बंधुओं द्वारा किया जाएगा।
हज यात्रा से जुड़ी लाइव न्यूज़ और खाड़ी देशों की खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
सऊदी अरब में इस साल करीब 20 लाख मुसलमान हज के लिए पहुंच चुके हैं। ऐसे में सऊदी सरकार ने बिना परमिट के हज करने वालों पर सख्ती (Hajj without Permit) का ऐलान कर दिया है। सऊदी हुकूमत ने कहा है कि बिना परमिट (Hajj 2024 LIVE) के हज करने वाले हाजी पर 50 हजार रियाल (करीब 11 लाख भारतीय रुपए) का भारी जुर्माना लगाया जाएगा। सऊदी हुकूमत ने इस बार फर्जीवाड़े को रोकने के लिए खास तरह का बायोमैट्रिक नुसुक कार्ड (Hajj 2024 Nusuk Card Hindi) पेश किया है। इस स्मार्ट कार्ड में हाजी की तमाम डिटेल मौजूद रहेगी।
यह भी पढ़ें : हज की शुरुआत किस तारीख से होगी, इस्लामी नया साल कब है?
इस साल हज का महीना अरब में 7 जून तथा भारत में 8 जून से शुरु हो चुका है। हज के पांच दिन 14 जून से 18 जून (Hajj 2024 5 Days) तक होंगे। इन पांच दिनों में हाजी लोग अराफात के मैदान से लेकर, सफा मरवा की पहाड़ी और शैतान को कंकरी मारने (Hajj 2024 LIVE) जैसी सुन्नतों को जिंदा करेंगे। हजरत इब्राहीम की कुर्बानी की सुन्नत इस दिन खास तौर पर अमल में लाई जाती है। इसी वजह से इस दिन को ईद उल अजहा यानी बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। हज के महीने के बाद इस्लामी नया हिजरी साल 1446 (Hijri 1446 Muharram) 6 या 7 जुलाई से शुरु हो जाएगा।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…