Hajj without Permit : पवित्र हज यात्रा शुरु हो चुकी है। हज के अरकान 14 जून से अदा होने शुरु हो जाएंगे। इस बीच सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती शेख अब्दुल अजीज इब्न अब्दुल्ला अल शेख का बड़ा बयान सामने आ रहा है। मुफ्ती साहब (saudi arabia’s grand mufti sheikh abdul aziz) ने ऑफिशियल परमिट के बिना हज यात्रा को नाजायज करार दे दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जो लोग बिना परमिट के अवैध रूप से हज (Hajj without Permit) करने आते हैं तो वह खुले तौर पर शरीया कानून की अवहेलना कर रहे हैं। ऐसे लोगों का हज काबिले कुबूल नहीं है। हज करने गये आज़मीन ये पोस्ट जरूर शेयर करें। अल्लाह के घर में हमारे हक में भी दुआ करें।
यह भी पढ़ें : मेहरम क्या होता है, बिना मेहरम अकेले हज कैसे होगा, ये है नियम
कौन है अरब के ग्रैंड मुफ्ती (Saudi Arabia’s Grand Mufti Sheikh Abdul Aziz)
सऊदी अरब के सबसे बुजुर्ग और सम्मानीय धर्मगुरु को ग्रैंड मुफ्ती का दर्जा मिलता है। शेख अब्दुल अजीज अल शेख (Saudi Arabia’s Grand Mufti Sheikh Abdul Aziz) जो कि इस समय अरब के ग्रैंड मुफ्ती है उनकी तरफ से हज के परमिट (Hajj without Permit) को लेकर ये बयान आया है। मुफ्ती साहब ने कहा कि हज परमिट प्राप्त करना और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से घोषित आधिकारिक दिशानिर्देशों को मानना हर मुसलमान के लिए लाजिम है। शेख साहब ने कहा कि गलत तरीके से हज करना वेलफेयर को बढ़ावा देने और नुकसान को खत्म करने के इस्लामी कानून के खिलाफ है।
MUHAMMED BIN SALMAN VISITS THE GRAND MUFTI OF SAUDI ARABIA 🇸🇦
——————————————————
Imām Aḥmad said: “If we had a single du’ā [supplication] that would be answered, we would supplicate with it for the ruler.”
Ibn Taymiyyah, Majmū’ al-Fatāwā 28/391 pic.twitter.com/ZbPIjkNLKs
— ISLĀM & SUNNAH (@AbuMuaawiyyah) December 27, 2023
सऊदी अरब और हज यात्रा से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
बिना परमिट हज पर जुर्माना भी
सऊदी अरब में इस साल करीब 20 लाख मुसलमान हज के लिए पहुंच चुके हैं। ऐसे में सऊदी सरकार ने बिना परमिट के हज करने की कोशिश करने वालों पर सख्ती (Hajj without Permit) का ऐलान कर दिया है। सऊदी हुकूमत ने साफ तौर पर कहा है कि बिना परमिट के हज करने वाले बंदे पर 50 हजार रियाल (करीब 11 लाख भारतीय रुपए) का भारी जुर्माना लगाया जाएगा। गौरतलब है कि सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने इस साल पवित्र स्थलों में एंट्री देने के लिए तीर्थयात्रियों के लिए नुसुक कार्ड पेश किया है। नुसुक कार्ड के जरिए फर्जी तरीके से हज करने वालों पर पाबंदी लगाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : जयपुर से हज की फ्लाइट सीधे मदीना उतरेगी, 21 मई से Haj Yatra 2024 शुरु
पाकिस्तान भारत और बांग्लादेश के हाजी सावधान
बिना परमिट हज करने वालों में सबसे ज्यादा पाकिस्तान भारत और बांग्लादेश के नागरिक होते हैं। सऊदी अरब सरकार ने हज के दौरान सियासी नारेबाजी या संकेतात्मक प्रदर्शन (Hajj without Permit) पर भी अपनी चिंता जाहिर की है। सऊदी सरकार ने इल्तिजा की है कि यहां आए हाजी अपने हज पर ही ध्यान दें। हज को सियासत का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए। एशियाई देशों के हाजी बहुत ज्यादा नियमों की अवहेलना करते हैं। ऐसे में सऊदी सरकार ने पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश की हज कमेटी से अपील की है कि वह हज करने से पहले उसकी अहमियत और सऊदी कानून की जानकारी अपने नागिरकों को जरूर दिया करें।