तोशखाना मामले में इस्लामाबाद हाइकोर्ट से सुनवाई के दौरान गिरफ्तार हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को तोशखाना मामले में आरोप तय होने के बाद उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 8 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। इमरान खान का कहना है कि शाहबाज सरकार द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें धीमे जहर के इंजेक्शन देकर मारा जा सकता है। पाकिस्तान में हिंसा के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं।
पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने इमरान की गिरफ्तारी को सही माना
इमरान खान की गिरफ्तारी पर बुधवार को पीएम शाहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान ने देश को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। पिछले 75 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ जब सैन्य ठिकानों पर हमले हुए हो। शाहबाज ने इमरान की गिरफ्तारी को सही बताते हुए कहा कि उपद्रवी कानून का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शाहबाज ने कहा कि इमरान की गिरफ्तारी न्यायिक थी।
कई शहरो में हिंसक प्रदर्शन
इमरान खान के समर्थकों की सुरक्षा बलों से हुई झड़प में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी चलाए। इस्लामाबाद, लाहौर और फैसलाबाद में एक जैसी स्थिति बनी हुई है। इमरान के समर्थको ने लाहौर में पीएम आवास पर हमला किया। घर के बाहर खड़े वाहनों में आग लगाई और पेट्रोल बम भी फेंके।
बता दें कि इस हिंसा के चलते पंजाब और खैबूर पख्तूनख्वा प्रांत में फौज तैनात की गई है। इनके अलावा सिंध-बलूचिस्तान में भी हिंसा हो रही है। वहीं चांग इलाके के न्यूक्लियर फेसिलिटी पर कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। पाकिस्तान में अगर यही हालात रहे तो जल्द ही बर्बाद होने की कगार पर होगा। खबरों के अनुसार पाकिस्तान में सैन्य मार्शल लॉ लागू किया जा सकता है।