इमरान खान को पुलिस 3 दिन से गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। बुधवार को पूरे 17 घंटे के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली है। बुधवार को पुलिस की एडिशनल फोर्स को लाहौर के जमान पार्क में बुलाया गया जहां इमरान खान का घर है। उधर इमरान खान विडियो मैसेज भेजकर बता रहे है कि लंदन प्लानिंग के जरिए उनकी गिरफ्तारी कर उन्हें जेल में डालने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा कि पीटीआई को गिराने की भी कोशिश की जा रही है।
समर्थकों ने किया हिंसक प्रदर्शन
दूसरी तरफ इमरान खान के समर्थक खान का गिरफ्तारी का जमकर विरोध कर रहे है। पुलिस एक तरफ इमरान की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी ओर उनके समर्थकों को भी संभालना मुश्किल हो रहा है। खान के समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम भी फेंकना शुरू कर दिया। हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। साथ ही मामले को संभालने के लिए हेलिकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।
तोशखाने मामले में होनी है गिरफ्तारी
इमरान खान पर यह आरोप लगा है कि उन्होनें सरकारी खजाने के बेहद कीमती पुरस्कारों को खरीदकर उन्हें अरबों रुपए में बेच दिया था। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें 29 मार्च तक गिरफ्तारी का ऑर्डर जारी किया है।