PoK News in Hindi: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्तिथियां तेजी से बिगड़ रही है। पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। अभी तक पीओके के लोग पाकिस्तान की सेना द्वारा किये जाने वाले अत्याचारों के खिलाफ सिर्फ बोला करते थे, लेकिन अब वे सेना से टकराने को भी तैयार है। जो ख़बरें सामने आ रही है, वो संकेत दे रही है कि PoK की जनता अब आजदी चाहती है। पाकिस्तान हाय-हाय के नारों के साथ आजादी की लड़ाई छिड़ चुकी है।
पीओके की जनता अब पाकिस्तान से अलग होना चाहती है। इसके पीछे की वजह है पाकिस्तानी सेना द्वारा किये जाने वाले अत्याचारों और बढ़ती महंगाई। वहां की जनता अब आर-पार के मूड में दिखाई दे रही है। न सिर्फ पुरुष-महिला बल्कि PoK की बेटियां भी पाकिस्तान के जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है। पाकिस्तानी आर्मी की फ्रंटियर कॉप्स और रेंजर सेना की लामबंदी के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन PoK की आम जनता द्वारा किये जा रहे है।
Pok की जनता चाहती है आजादी
हालात PoK के कुछ इस कदर है कि, आम लोगों की भीड़ ने विरोध-प्रदर्शन को शांत करवाने का प्रयास कर रहे एक पाकिस्तानी रेंजर को मार डाला। इसके अलावा गुस्साई भीड़ ने पाकिस्तानी रेंजर्स की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। अब विरोध प्रदर्शन में वहां के छात्र भी उतर आये है, जिन पर बल प्रयोग किया जा रहा है। पाकिस्तान विरोधी नारे Pok से निकलकर इस्लामाबाद तक पहुंच रहे हैं, जो बताते है कि Pok पर इस्लामाबाद की हुकूमत अब ज्यादा नहीं चलेगी।
लंबे समय से पाकिस्तान खुद अंदरूनी समस्याओं से लड़ रहा है। ऐसे में PoK के हालात भी बद से बदतर हो चुके है। वहां बिजली के दाम आसमान छू रहे है और गेंहू की सब्सिडी भी घट गई हैं। कहते है ना जब आम जनता को उसके हुक्मरान बुनियादी सुविधाएं नहीं दिला सकते तो जन विरोध तो होना ही है।
Pok से जुड़ी ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..
आखिर क्यों भड़के PoK के लोग?
पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई का असर पीओके पर भी हो रहा है। यहां चीजें दोगुना दाम में बेची जा रही है। राजनीतिक कारण भी प्रोटेस्ट की वजह है क्योंकि पाक सरकार द्वारा जारी सूचनाएं लोगों तक नहीं पहुंच पाती है। दूसरी तरफ पाकिस्तान PoK के प्राकृतिक संसाधनों को पड़ोसी देश चीन को बेचे जा रहा है, जिसके चलते धीरे-धीरे PoK पर उसका कब्जा हो जाना है। बलूचिस्तान से लेकर पीओके और गिलगिट-बाल्टिस्तान तक के इलाके चीन के पास गिरवी है।