Kyrgyzstan News Hindi: मध्य एशिया में स्थित देश किर्गिस्तान भारत और पाकिस्तान के लोगों के लिए नरक जैसी स्तिथियां बना रहा है। चौतरफा जमीन और पहाड़ियों से घिरे किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक की सड़कों पर बबंडर आया हुआ है। यहां के स्थानीय नागरिक विदेश से आये छात्र-छात्राओं को टारगेट कर रहे है, उनके साथ बदसूलकी कर रहे है। यही नहीं उन्हें लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है। चलिए पढ़ते है आखिर क्या है किर्गिस्तान का पूरा माजरा।
सभी के मन में यही सवाल है कि, अभी तक जब सब सही चल रहा था तो आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि “किर्गिस्तान में बाहरी बनाम लोकल की जंग” छिड़ गई है। इस जंग में चौंकाने वाली बात यह है कि, यह सब दंगे स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में हो रहे है और विदेशी स्टूडेंट्स कुछ नहीं कर पा रहे है। यहां भारत और पाकिस्तान के छात्र-छात्राओं के खिलाफ हिंसा हो रही है। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विदेशी स्टूडेंट्स के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिश्केक में रह रहे विदेशी स्टूडेंट्स के हॉस्टल में घुसकर स्थानीय लोग और लोकल स्टूडेंट तोड़फोड़ और मारपीट कर रहे है। साथ ही विदेशी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। इस हिंसा में अभी तक 4 पाकिस्तानी छात्रों की मौत की खबर भी सामने आई है।
Iran Nuclear Program: 1640 फीट की गहराई में दबे ईरान के हथियार! छेड़ने जा रहा विश्व युद्ध
किर्गिस्तान में क्यों मचा है संग्राम?
पूरा विवाद मिस्र की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ से शुरू हुआ था। मामला 13 मई, सोमवार का है, जब मिस्र की छात्राओं के साथ किर्गिस्तान में छेड़छाड़ हुई थी। इसे देख मिस्र के स्टूडेंट्स स्थानीय स्टूडेंट्स से भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी। इसी के चलते देखते ही देखते इस विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। इस पूरी हिंसा में स्थानीय लोगों और छात्रों ने पाकिस्तान-भारत के स्टूडेंट्स पर भी हमले कर दिए और उनके हॉस्टलों में जाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
देश-दुनिया की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
भारत-पाकिस्तान क्या कर रहें?
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने छात्रों के मौत की खबर की पुष्टि नहीं की है। साथ ही पाकिस्तान की तरफ से छात्रों से किसी भी तरह की बातचीत का दावा भी नहीं किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ भारत के विदेश मंत्रालय ने किर्गिस्तान एंबेंसी से बात की है और भारतीय छात्रों की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा गंभीरता से उठाया है। साथ ही किर्गिस्तान में पढ़ाई करने गये अपने स्टूडेंट्स को फिलहाल बाहर न निकलने की अपील भी जारी की है।