जयपुर। भारत के विदेश मंत्री S Jaishankar ने बड़ा ऐलान किया है जिसके खालिस्तान समर्थकों के बचने की गुंजाइश नहीं। विदेश मंत्री ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की हत्या की साजिश के हालिया आरोपों सही नहीं है। S Jaishankar अमेरिकियों की तरफ से हमें कुछ बातें बताईं हैं। उन्होंने आरोपों के बीच अंतर को साफ करते हुए कहा कि भारत अन्य देशों की ओर से उठाए गए विशेष मुद्दों पर गौर करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कनाडा ही नहीं, बल्कि किसी भी देश को कोई चिंता है और वह हमें उस चिंता के लिए कुछ इनपुट या कुछ आधार देता है तो हम उस पर विचार करने के लिए हमेशा तैयार है। दुनिया के सभी देश ऐसा करते हैं।
विदेश मंत्री S Jaishankar ने कहा कि अमेरिकियों ने कुछ मुद्दे उठाए, लेकिन जरूरी नहीं कि दोनों एक जैसे हों। जब उन्होंने वह मुद्दा उठाया तो अमेरिकियों ने हमें कुछ खास बातें बताईं थी। इंटरनेशनल रिलेशनशिप में में समय-समय पर ऐसी चुनौतियां पैदा हो सकती हैं। इसी वजह से हमने कनाड़ा के नागरिकों से कह कि देखिए यह आप पर निर्भर है कि आप क्या चाहते हैं, हम इसे आगे बढ़ाएं, आगे इस पर गौर करें या नहीं।
यह भी पढ़ें : 'भारतीय नौसेना' ने दिखाई ताकत, विदेशी जहाज को डकैतों से बचाया
विदेश मंत्री S Jaishankar ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत से खालिस्तान अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून को मारने की असफल कथित साजिश की जांच में सहायता करने को कहा है। अमेरिका के न्याय विभाग ने निखिल गुप्ता नाम के एक शख्स के खिलाफ अभियोग दायर किया है जिसमें भारत सरकार के एक कर्मचारी पर खालिस्तान समर्थक अलगाववादी को मारने के लिए पेड किलर नियुक्त करने का आरोप लगाया गया है। इसके जवाब में विदेश मंत्रालय ने अपने सरकारी अधिकारी के कथित साजिश से जुड़े होने पर चिंता व्यक्त की थी।
भारत ने इसी महीने की शुरुआत में कहा था कि वो यूएसए अमेरिका की ओर से उठाई गई चिंताओं की जांच करेगा। इस मामले दोनों देशों के बीच कई बार चर्चा हो चुकी है। भारत सरकार ने इस मामले में जांच कमेटी गठित की है।
आपको बता दें कि गुप्ता को अमेरिका के अनुरोध पर 30 जून को चेक गणराज्य में गिरफ्तार कर लिया गया था। अमेरिकी सरकार ने इस महीने की शुरुआत में पांच भारतीय-अमेरिकी सांसदों को गुप्ता के अभियोग के बारे में बताया था। इस मामले में अमेरिका ने कहा, "हम हत्या की साजिश की जांच के लिए जांच समिति की भारत सरकार की घोषणा का स्वागत करते हैं, और यह महत्वपूर्ण है कि भारत पूरी तरह से जांच करे, भारत सरकार के अधिकारियों सहित जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराए और आश्वासन दे कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।"
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानियों को सबसे ज्यादा पसंद है ये भारतीय महिला, 3 पुरूष भी
गौरतलब है कि कनाडा ने भारतीय एजेंटों पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया था। इसमें दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में खटास आई थी। हालांकि, भारत ने आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि कनाडा ने आरोपों को लेकर कोई सबूत नहीं दिया।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…