पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और गरीबी का हाल अब ऐसा हो गया है कि अमेरिकी फास्टफूड चेन Subway को वहां पर तीन इंच का सैंडविच लॉन्च करना पड़ा। यदि इसकी कीमत की बात करें तो वह भी कम नहीं है बल्कि 350 पाकिस्तानी रुपए चुका कर ही इसे खरीदा जा सकता है।
बेतहाशा बढ़ रही है पाकिस्तान में महंगाई
पड़ौसी देश में महंगाई इस कदर बेलगाम हो चुकी है कि खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। इंफ्लेशन रेट भी पिछले एक साल में ही 6.2 फीसदी से बढ़ कर सीधे 27.4 फीसदी तक पहुंच गई है। देश भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। वहां रोजमर्रा की जरूरी चीजों के दाम भी अनियंत्रित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: G20 के दौरान पाकिस्तान की साजिश, खूफिया एजेंसियों ने उड़ाए होश
लाइट का बिल आता है एक लाख रुपए का
पाक की आर्थिक राजधानी कराची में हाल और भी ज्यादा बुरे हैं। यहां पर दुकानों में लाईट के बिल ही एक लाख रुपए से ऊपर आ रहे हैं, इनका किराया भी एक लाख से अधिक है। ऐसे में व्यापारियों के लिए कारोबार चलाना बहुत कठिन हो गया है। पेट्रोल की बात करें तो इसकी कीमतें भी 300 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: 23-वर्षीय भारतीय छात्रा की मौत का अमरीकी पुलिसकर्मियों ने उड़ाया मजाक, कहा- उसकी कोई कीमत नहीं थी
डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक गिरावट आई पाकिस्तानी रुपए में
पाकिस्तानी रुपए की कीमत में भी लगातार गिरावट का दौर जारी है। देश में पहली बार एक डॉलर की कीमत 307 पाकिस्तानी रुपए तक पहुंच गई हैं जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। माना जा रहा है कि ऐसा आईएमएफ के नए नियमों की वजह से हो रहा है। IMF ने देश को मदद देने से पूर्व जरूरी खर्चों का भार जनता पर शिफ्ट करने की शर्त रखी थी।