कंपनियां अपना कारोबार और पूंजी बढ़ाने के लिए शेयर मार्केट में उतरती हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले कंपनी का आईपीओ निकालना पड़ता है। समझ लीजिए, यह एक प्रकार का शेयर बाजार का प्राइमरी मार्केट है। यह शेयर बाजार में प्रवेश द्वार जैसा है, रजिस्ट्रेशन जैसा ही है।
इस समय शेयर मार्केट में हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज अपना इनिशियल पब्लिक आफरिंग लाने वाली है। इंडस्ट्री के आईपीओ की साइज 24. 84 करोड रुपए है। कंपनी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर होगी। कंपनी ने इसके लिए अपने पेपर्स सेबी में जमा करवा दिए हैं। पेपर्स के अनुसार रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ का 35%, क्वालिफाइड इन्वेस्टमेंट बायर्स का 50% और एनआईआई के तहत 15% कोटा रखा गया है।
कब हो रहा है लॉन्च?
इनिशियल पब्लिक ऑफर के जरिए हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ 24 मई को ओपन हो रहा है। आपके लिए निवेश का यह अच्छा अवसर है। आईपीओ सब्सक्राइब करने का मौका 24 से 26 मई, 3 दिन तक रहेगा। हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज के आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें। तो यह 85 से ₹90 प्रति शेयर रखा गया है।
वहीं हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज के आईपीओ का साइज 24.84 करोड रुपए आंका गया है। इस कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का है। ऐसे में आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए यह शानदार अवसर है।