जयपुर। हमास (Hamas) की तरह ही ईरान (Iran) का भी बुरा हाल होने वाला है क्योंकि इजराइल (Israel) अब बड़ा एक्शन ले सकता है। दरअसल, ईरान ने इराकी सीमा में घुसकर इजरायल की जासूसी एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर मिसाइल दागी है। इस हमले की जानकारी खुद ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दी है। खबर है कि गार्ड्स ने सीरिया में भी इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमला किया है। ईरान में हाल ही में बम धमाका हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौतें हुई थी। इसको लेकर ईरान ने इजराइल पर हमले का आरोप लगाया था। इसके जवाब में ईरान ने इजराइल की मोसाद के मुख्यालय पर हमला किया।
यह भी पढ़ें: मालदीव के लोगों को घुसने भी नहीं देता यह ताकतवर देश, जानिए वजह
बैलिस्टिक मिसाइलों से किया हमला
ईरान (Iran) के गार्ड्स ने कहा कि उन्होंने इराक के उत्तरी शहर एरिबल के पास स्थित इजरायल की मोसाद एजेंसी पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। आंतकी समूहों IS की सभाओं को बर्बाद करने के लिए भी बैलिस्टिक मिसाइलों का यूज किया गया। खबर है कि एरिबल से लगभग 40 किमी दूर उत्तर-पूर्व में अमेरिकी दूतावास के साथ ही नागरिक बस्तियों तक विस्फोट होने की आवाजें आई थी। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक मिसाइल हमलों से कोई भी अमेरिकी सुविधा प्रभावित नहीं हुई है। परंतु, अभी तक इस्राइली अधिकारियों की ओर से हमले की पुष्टि नहीं की गई है। इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कई लोग घायल हुए हैं। इन घायलों को पास के ही अस्पताल में ले भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: जानिए कितनी मजबूत हैं चीनी सेना, किन खतरनाक हथियारों पर इतरा रहा ड्रैगन
अमेरिकीयों पर भी किया गया हमला
यह भी खबर है कि ईराक के एरिबल शहर स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास भी कई विस्फोट हुए हैं। इन हमलों की जिम्मेदारी भी ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने ही ली है। यह बमबारी बेहद हिंसक थी जिसमें अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास 8 स्थानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, एरिबल हवाई अड्डे के पास भी 3 ड्रोन को भी मार गिराया गया है।