Iran Israel War : पश्चिम एशिया में अब जल्द ही ईरान और इजरायल के बीच युद्ध शुरू होने वाला है जिसके बाद वहां भयंकर तबाही मचेगी। ईरान ने कहा कि वो इजरायल पर हमला करेगा, इसी के साथ ही यह युद्ध भड़क सकता है। हालांकि, इससें पहले हिज़्बुल्ला इज़रायल पर हमला कर चुका है जिसके तहत उसने 50 रॉकेट दागे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि यदि ईरान और इजरायल के बीच युद्ध हुआ तो कौन जीतेगा, किसने पास सैन्य पॉवर ज्यादा है और दुनिया के कौनसे देश किसका साथ देंगे। तो आइए जानते हैं…
दुनिया के युद्ध विशेषज्ञ के अनुसार ईरान और इजरायल की युद्ध शक्ति लगभग बराबर है। ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के अनुसार दुनिया में ईरान सैन्य शक्ति के मामले में चौदहवें नंबर पर है तो इज़रायल 17वें नंबर पर। ये दोनों ही देश सेना, हथियारों और फाइटर जेट्स के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले हैं।
ईरान के पास 551 विमान हैं, जबकि इजराइल के पास 612 विमान हैं।
ईरान के पास 186 फाइटर जेट्स हैं, तो इजराइल के पास 241 लडाकू जहाज हैं।
ईरान के पास 129 हेलीकॉप्टर हैं तो इजरायल के पास 146 हैं।
ईरान के पास 1,996 टैंक हैं तो इजाराइल के पास 1,370 हैं।
ईरान के पास 65,765 हथियारबंद वाहन हैं तो इजराइल के 43,407 हैं।
ईरान के पास 775 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर हैं तो इजराइल के पास 150 हैं।
ईरान के पास 101 समुद्री बेड़े हैं तो इजराइल के पास 67 हैं।
ईरान के पास 19 पनडुब्बियां हैं तो इजराइल के पास 5 हैं।
ईरान के पास सैनिकों की संख्या 6,10,000 तो इजराइल के पास 1,70,000 हैं।
यह भी पढ़ें : Iran Israel War से अगले 72 घंटों में मचेगी भारी तबाही, 40 हजार भारतीयों पर मंडराया खतरा
आपको बता दें कि ईरान के पास सैन्य बल और हथियार ज़्यादा हैं, लेकिन वो पुराने हैं जिनका रखरखाव बेहतर नहीं। उन पर कई कई पाबंदियां लगी हुई हैं। जबकि, दूसरी तरफ इज़राइल के पास अत्याधुनिक हथियार हैं। पश्चिम एशिया में इजरायल चारों तरफ़ दुश्मनों से घिरे होने के बावजूद वो अपनी लड़ाइयां लड़ता और जीतता रहा है। हालांकि, उसके पास अमेरिकी मदद भी है। हालांकि, यदि ईरान और इजरायल युद्ध हुआ तो ये सिर्फ ईरान और इज़राइल के बीच नहीं होगा। बल्कि इसमें दुनिया के अन्य देश भी शामिल होंगे।
भले ही इजराइल के पास पश्चिम एशिया के अंदर समर्थन नहीं है, लेकिन उसके साथ अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी समेत यूरोप के अधिकतर देश खड़े हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी इजरायल के साथ ही है जो उसकी बड़ी ताकत है। दूसरी तरफ ईरान को पास-पड़ोस के देशों का समर्थन मिलने के साथ ही उनकी मदद भी मिलेगी। इन देशों में फ़िलिस्तीन, लेबनान, तुर्की, सीरिया, क़तर, ओमान आदि हैं। इनके अलावा रूस और चीन भी ईरान के साथ हैं। ऐसे में ईरान और इजरायल युद्ध भयंकर वैश्विक युद्ध का रूप ले सकता है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…