ईरान की Air Strike से बौखलाए पाकिस्तान ने आधी रात ईरान पर बमबारी कर दी। पाक मीडिया की तरफ से इस हमले के वीडियो शेयर किये गए है। ईरान और पाकिस्तान के बीच इस युद्ध ने दुनियाभर में संकट खड़ा कर दिया है। इस जंग की बात करना इसलिए भी जरुरी है क्योंकि ईरान को भी पाकिस्तान से जवाबी कार्यवाही की उम्मीद नहीं रही होगी। ईरान और पाकिस्तान के बीच हुए इस द्वन्द (Pakistan Iran War) को नीचे दिए तीन बिंदुओं से समझते है।
दृश्य 1
ईरान में बीते दिनों हुए हमलों में सैंकड़ों लोग मारे गए थे। इजरायल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया। ईरान ने इराक में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के कथित गुप्त बेस को मिसाइलों से टारगेट किया। सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकियों के ठिकानों पर भी बम बरसाए गए। किसी एक देश के खिलाफ ऐसी कार्रवाई का संदेश अलग होता। ऐसे में ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भी जैश अल-अदल आतंकी संगठन को टारगेट कर दिया।
यह भी पढ़े: ईरान ने खाई कसम! PAK समेत इन 3 देशों को करेगा नक्शे से साफ
दृश्य 2
ईरान के हमले से पाकिस्तान की नाराजगी तय थी। ईरान ने पाकिस्तानी समकक्ष से संपर्क साधने का प्रयास किया। लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत वापस बुला लिए। साथ ही सभी द्विपक्षीय दौरे भी रद्द कर दिए। इसी बीच ईरान ने स्पष्ट किया कि उसने सिर्फ ईरानी आतंकी समूह को टारगेट किया था, उसका उदेश्य किसी भी मित्र देश या पाकिस्तानी नागरिकों पर हमला करने का नहीं था। लेकिन PAK को यह बात अखर रही थी।
दृश्य 3
पाकिस्तान चुप बैठने वाला नहीं था। दरअसल, उस पर भारत पहले ही Air Strike कर चुका था और अब ईरान। भारत पर उसका वश नहीं चला लेकिन ईरान से वह भिड़ने की सैन्य शक्ति रखता है। ऐसे में उसने ईरान को जवाब देते हुए बीते रात बमबारी कर दी। ईरानी विदेश मंत्री का जब फोन पाकिस्तान को गया था तो पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री युगांडा में थे। वह एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग के सिलसिले में गए हुए हैं।
यह भी पढ़े: खौफ में हैं अमेरिका-इजराइल! ईरान की इस ताकत के सामने हुए चित
दृश्य 4
बुधवार, 17 जनवरी की रात 10.33 बजे पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का बयान जारी हुआ। कहा- पाक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी के पास ईरानी समकक्ष का फोन आया था। जिलानी ने पाक सरजमीं पर ईरानी अटैक की निंदा की और देश की संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया। पाक ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया। साथ ही द्विपक्षीय रिश्तों के लिए भी इसे ठीक नहीं बताया। साथ ही जवाबी कार्यवाही का संकेत भी दे दिया था।
पाकिस्तान ने कहा था 'विदेश मंत्री ने कहा (फोन पर) कि इस तरह के उकसावेपूर्ण कदम पर पाकिस्तान को जवाब देने का अधिकार है। कुछ घंटे बाद ही ईरान में बलूच आतंकियों के ठिकानों पर पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक कर दी।"