Iran-Pakistan war: दो मुस्लिम देश ईरान और पाकिस्तान के बीच अनऑफिशियल युद्ध की शुरुआत हो चुकी है। ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर हमला किया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने हमले के 24 घंटे बाद ईरान पर जवाबी कार्यवाही की हैं। पाकिस्तान की वायुसेना (Pakistan Air Force) ने पूर्वी ईरान के सरवन शहर में बलूच आतंकी समूह पर Airstrike कर जवाब दिया है।
ईरानी कर्नल की मौत
पाकिस्तानी वायुसेना ने बुधवार रात पूर्वी ईरान में सरवन शहर के पास बलूच आतंकवादी समूह (Baloch Terrorist Group) पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं। इस भीषण हमले के बाद पूरे शहर में धुआं फैल हुआ हैं। पाकिस्तान की इस कार्यवाही पर ईरानी सेना ने कहा है कि 'पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर पर हमले में एक कर्नल की मौत हो गई है।' सेना ने कहा है कर्नल हुसैन अली पर आतंकियों ने हमला किया था, वह IRGC के सलमान यूनिट में तैनात थे।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान भारत से पहले कैसे आजाद हुआ, ऐसे हुआ था समय का खेल
अरबी एयर बेस अलर्ट पर
ईरान के पाकिस्तान स्तिथ ठिकानों पर हमले के बाद ईरानी ठिकाने सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में High Alert हैं। वे जवाबी हमले की तैयारी में हैं। जाहेदान में शाहिद अली अरबी एयर बेस भी अलर्ट पर रखा गया है। मंगलवार को पाकिस्तान ने ईरान में किये हमले में 2 बच्चों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े: आतंक के गढ़ पाकिस्तान पर ईरान की एयरस्ट्राइक
आपसी संबंधों में खटास
ईरान के हमले का पाकिस्तान में विरोध हुआ था। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमला अच्छे पड़ोसी की निशानी नहीं है। इसके गंभीर परिणाम होंगे। हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया। उसने सभी आगामी उच्च स्तरीय द्विपक्षीय यात्राएं भी निलंबित कर दी हैं।