खूफिया मिशन में मारे गए आईएसआईएस चीफ अबू हुसैन अल कुरैशी
तुर्की ने सीरिया में एक बड़े खुफिया मिशन को कामयाबी के साथ अंजाम दिया है। जहां उसने अपने सैन्य बलों के साथ से आईएसआईएस प्रमुख अबू हुसैन अल कुरैशी का काम तमाम कर दिया। इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू हुसैन अल कुरैशी तुर्की सैन्य बलों ने सीरिया की सीमा में घुसकर मार गिराया। जिसकी जानकारी तुर्की के राष्ट्रपति रैचप तैयप एर्दोगान ने रविवार रात को दी।
लंबे समय से थे पीछे
राष्ट्रपति एर्दोगान का कहना है कि खूफिया एजेंसियां काफी लंबे समय से आईएसआईएस चीफ की तलाश में थी। इस तलाश के दौरान जब आईएसआईएस चीफ का पता चला तो एक खास ऑपरेशन प्लान कर सीरिया के अंदर ही उसे मार गिराया गया
रात में शुरू किया ऑपरेशन
सीरिया की सरकार की ओर से या आर्मी की ओर से कार्रवाई के बारे में अभी कुछ कहा नहीं गया है। जानकारी के अनुसार कार्रवाई शनिवार-रविवार के बीच हुई। जिस दौरान काफी देर भारी गोलीबारी और जोरदार धमाका भी हुआ। घटना के समय इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया था। एक ऑपरेशन में दक्षिणी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के पुराने नेता मारे गए थे। जिसके बाद आईएस ने नवंबर में अल कुरैशी को प्रमुख चुन लिया था। रक्षा सूत्रों के मुताबिक ये कार्रवाई उत्तरी सीरियाई शहर जंदारी में हुई है।