इजरायल और हमास के बीच हुए युद्ध विराम के समझौते के तहत दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के बंदियों की रिहाई शुरु कर दी है। इस क्रम में हमाल ने 13 इजरायली नागरिक (4 बच्चे और 9 महिलाएं) के अलावा 10 थाई और एक फिलिपीन्स मूल के नागरिक को भी रिहा कर दिया है। सभी बंधकों को गाजा से मिस्र भेजा गया, जहां से वे इजरायल आ गए।
सभी की हालत बताई गई ठीक
बंधकों से शिन बेट सुरक्षा सेवा के सदस्यों ने मुलाकात की तथा उनके आवश्यक मेडिकल टेस्ट किए गए। बताया जा रहा है कि वे सभी अच्छी स्थिति में हैं और उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। जल्द ही अन्य बंधकों की भी रिहाई की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समझौते में महिला और बच्चों को छोड़ने पर सहमति बनी है।
यह भी पढ़ें: भारतीय वैज्ञानिकों की बड़ी खोज, करोड़ों की दवा अब हजारों-लाखों में मिलेगी
4 दिनों के लिए हुआ है युद्ध विराम
मीडिया के अनुसार दोनों पक्षों में संक्षिप्त समयकाल के लिए युद्ध विराम लागू किया गया है। इस दौरान दोनों पक्ष अपने बंदियों को रिहा करेंगे। हमास 50 से 80 इजरायली नागरिकों को रिहा करेगा जबकि इजरायल लगभग 150 लोगों को रिहा करेगा। हालांकि इजरायल सरकार के इस फैसले पर विपक्षी दल विरोध जता रहे हैं। उनका मानना है कि इससे देश में आने वाले समय में आतंकी गतिविधियां बढ़ सकती हैं।
हमास के हमले में हुई थी सैकड़ों इजरायली नागरिकों की हत्या
उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर आकस्मिक हमला किया था। इस हमले में सैकड़ों इजरायली नागरिकों की हत्या कर दी गई और भारी तादाद में उन्हें बंदी भी बना लिया गया था। इनमें इजरायल के साथ-साथ दूसरे देशों के नागरिक भी शामिल थे। इसके बदले में इजरायल ने तुरंत ही गाजा पर हमला कर दिया जो लगातार 45 दिनों से भी अधिक समय से चल रहा है। इस दौरान हमलों में करीब 10 हजार से अधिक फिलिस्तीन नागरिकों की मृत्यु हो चुकी है जबकि हमास के भी भारी नुकसान पहुंचा है।