जयपुर। Israel Hamas War की इस समय पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। इसी बीच इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम हो गया है और बंधकों की रिहाई की जा रही है। हाल ही में हमास ने इजरायल 13 नागरिकों समेत कुल 17 बंधकों को रिहा किया है। रफा बॉर्डर के जरिए हमास ने बंधकों को रेड क्रॉस के सदस्यों को सौंपा है। रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के मुताबिक उसने गाजा से 17 बंधकों को ट्रांसफर किया है। हमास के मुताबिक 13 इजरायली, 3 थाईलैंड और 1 रूसी नागरिक को रिहा किया है।
यह भी पढ़ें: महंगाई ने तोड़ी Pakistan की कमर, दो वक्त की रोटी के लिए तरसने लगे लोग
इजराइल को छोड़ने पड़े 39 फिलिस्तीनी
Israel Hamas War के दौरान छोड़े गए इन बंधकों की उम्र 4 से 84 तक की है। इनमें 4 साल की बच्ची अबीगैल एडन भी शामिल है जिसके माता-पिता की 7 अक्टूबर को हमास के हमले में मौत हो गई थी। इसके साथ ही इजरायल ने भी 39 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है।
Israel Hamas War Ceasefire जुड़े अपडेट्स
– IDF ने हमास के अब 5 सीनियर कमांडर मार गिराए हैं जो अहमद, ऐमन, राजेब, हलीफा और सलमान है।
– इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इस युद्धविराम के बाद इजराइल गाजा में दोबारा अपना ऑपरेशन शुरू करेगा।
– इजरायल अपने बंधकों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस यूज कर रहा है। वेस्ट बैंक में इजरायली जेल से कैदियों को लेकर बस रवाना हुई है।
– हमास ने 17 बंधकों को रिहा किया था और इजराइल ने 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। इजरायली के अनुसार 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने इजरायल में घुसकर 1,200 लोगों की हत्या करने और करीब 240 लोगों को बंधक बनाने के हुए संघर्ष का यह पहला पड़ाव है।
– हमास आतंकियों की कैद से छूटे इजराइली नागरिकों में शोशन हरन, उनकी बेटी आदि शोहम और पोते-पोतियां नावे और येल भी शामिल थे। 7 अक्टूबर को ही हमास ने हमला करके 8 साल के नवे और 3 साल की येल याहेल को उनके माता-पिता के साथ किबुत्ज़ बेरी से अगवा कर लिया था। इनके पिता ताल शोहम अभी गाजा पट्टी में कैद हैं।