Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध अभी भी चल रहा है। यह युद्ध तमाम वैश्विक प्रयासों के बाबजूद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच बुधवार को उत्तरी गाजा पट्टी में हमास नेता इस्माइल हानिया के तीन बेटों को इजरायल ने मार डाला है। इजरायल का कहना है कि, वे तीनों आतंकवादी समूह के सदस्य थे। दूसरी तरफ हमास ने इजरायली हमले में इस्माइल हानिया के चार पोते, तीन लड़कियां और एक लड़के के मरने की पुष्टि की है।
हमास की तरफ से कहा गया है कि, हानिया के तीन बेटे हजेम, अमीर और मोहम्मद गाजा शहर के शाती कैंप में जिस कार से जा रहे थे, उसके टकराने से तीनों की मौत हो गई। सबसे पहले अल जज़ीरा की तरफ से इन तीन मौतों की सूचना दी गई और फिर हनियेह और हमास ने भी इसकी पुष्टि कर दी।
यह भी पढ़े: Israel Hamas War: इजराइल से दोस्ती पर सऊदी अरब ने रखी शर्त, चिंता में दुनिया!
आईडीएफ और शिन बेट के अनुसार, अमीर हानिया हमास सैन्य विंग में स्क्वाड कमांडर, हाज़ेम और मोहम्मद हनियेह सैन्य विंग में निचले स्तर के कार्यकर्ता थे। हमास नेता इस्माइल हानिया ने इजराइल पर बदले की भावना से हमला करने का आरोप लगाया है। वही इजराय ने तीनों को आतंकवादी करार दिया।
यह भी पढ़े: हमास के खात्मे के लिए ‘प्रलय’ लाएगा इजरायल! ये हैं नेतन्याहू का प्लान
हानिया ने कहा कि दुश्मन बदले और कत्लेआम की भावना अपना रहा है। वह किसी भी मानक और कानून को अपना महत्त्व नहीं देता है। हानिया ने कहा दुश्मन समझता है कि, वह हमास नेताओं के परिवारों को निशाना बनाकर उन्हें झुकने पर मजबूर करेगा,तो वह भ्रम में जी रहा है।
Kirodi Lal Meena By Election: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं।…
Rajasthan By Election 2024:राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चारों तरफ रंग चढ़ चुका है। सारे…
Vasundhara Raje News : जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों हो रहे उपचुनाव को लेकर…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है,…
Top 20 Big News : देश- दुनिया की ताजा खबरों के लिए मॉर्निंग न्यूज इंडिया की…