राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर जहां कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने जर्मनी को धन्यवाद दिया है। वहीं दूसरी ओर पूर्व कांग्रेसी नेेता रहे कपिल सिब्बल को जर्मनी का यह बयान रास नहीं आया। उन्होंने कहा है कि हमें अपने देश के मामले में किसी विदेशी के समर्थन की जरूरत नहीं है।
इससे पहले निर्मला सीतारमण, अनुराग ठाकुर, किरण रिजिजू भी दिग्विजय के इस बयान की आलोचना कर चुके हैं। इनकी ओर से तो कहा गया था कि कांग्रेस विदेश का समर्थन इस मामले में चाह रही है। जिस स्थिति से बचने के लिए कांग्रेस की ओर से खुद को दिग्विजय की इस टिप्पणी से दूर कर लिया गया।
विपक्षी मिलकर करेंगे सामना
मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी संस्थाओं को डराने और उनपर हमले करवाने की राजनीति कर रहे हैं। जिससे देश का लोकतंत्र खतरे में है। रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस का स्पष्ट तौर पर मानती है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्य से लोकतंत्र को हो रहे खतरे से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को खुद ही निपटना होगा। जिसका सामना कांग्रेस और अन्य पार्टियां मिलकर करेंगी।
यह कहा जर्मनी ने
जर्मनी के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा था कि हमारी ओर से भारत के विपक्षी नेता राहुल गांधी के खिलाफ लिए गए फैसले और उनकी संसदीय सदस्यता निलंबित किए जाने का संज्ञान लिया गया है। जिसमें यह कहा गया कि गांधी इस फैसले के खिलाफ चुनौती दे सकते हैं।