खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हरदीप सिंह निज्जर गुरुद्वारे के बाहर पार्किंग में अपनी कार में थे। निज्जर इस गुरुद्वारे के प्रधान भी थे। उसी समय 2 बंदूकधारी बाइक पर आए और फायरिंग शुरु कर दी। हरदीप सिंह घटना के बारे में कुछ सोच-विचार कर पाते इससे पहले ही गोलियां लगने से कार में ही मौत हो गई।
योग दिवस पर न्यूयॉर्क में कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे PM मोदी
आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के चीफ रह चुके खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की बीती रात अज्ञात बाइकसवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। निज्जर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरी स्थित गुरुनानक सिख गुरुद्वारा के पास पार्किंग में अपनी कार में बैठे हुए थे। इसी दौरान 2 अज्ञात बंदूकधारी युवक बाइक पर आए और फायरिंग शुरु कर दी। उन युवकों ने निज्जर को कार से बाहर निकलने तक का मौका नहीं दिया। गोलियों से घायल होकर निज्जर ने कार में ही दम तोड़ दिया।
अमेरिका में मोदी का टाॅप फैन, जिसके सब हुए मुरीद
बता दें कि निज्जर कनाडा में रहकर लंबे समय से पंजाब में खालिस्तानी मूवमेंट को हवा दे रहा था। निज्जर को आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी भी माना जा रहा है। हाल ही में NIA ने जो 40 आतंकियों की लिस्ट जारी की उसमें निज्जर का भी नाम था। NIA ने उसके खिलाफ आतंकी साजिश रचने को लेकर चार्जशीट दायर की है। उसे भगौड़ा भी करार दिया गया था।