Kuwait me Fire : कुवैत दुनिया का सबसे ताकतवर करेंसी वाला देश है। यहां हर कोई जाना चाहता है, बसना चाहता है काम धंधा करना चाहता है। क्योंकि कुवैत का एक दीनार भारत के 272 रुपये के बराबर होता है। ऐसे में 1000 कुवैती दीनार सवा दो लाख रुपये बनते है। भारत के लोग इसी वजह से गल्फ देशों का रुख करते हैं। लेकिन उन्हें क्या पता परदेस में कमाने जाएंगे तो मौत से मुलाकात हो जाएगी। कुवैत से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। वहां एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। जिसमें 41 मजदूरों की मौत हो गई हैं। इनमें 40 मजदूर भारतीय हैं। तो चलिए जानते हैं क्या हुआ आज कुवैत में जो वहां हर तरफ कयामत का मंजर देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : कुवैत में नौकरी चाहिए तो ये कागज लगेंगे, Kuwait Jobs for Indian 2024
कुवैत में कयामत का मंज़र (Kuwait me Fire)
कुवैत के मंगाफ शहर की एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग (Kuwait me Fire) लग गई है। इमारत में 160 मजदूर थे जिनमें करीब 41 लोग मारे गए हैं। इन मजदूरों में 40 भारतीय भी शामिल हैं। इनमें से 5 मजदूर केरल के रहने वाले हैं। ये कुवैत खाने कमाने गए थे। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हैं।
41 killed & dozens injured including Indians in the fire that engulfed Mangaf City in #Kuwait. This doesn’t look good at all! Prayers for all 🙏pic.twitter.com/K4CbLh6euo
— Pranav Pratap Singh (@PranavMatraaPPS) June 12, 2024
कब हुआ ये हादसा (Kuwait Fire in Building)
कुवैत में ये भयानक हादसा भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह करीब 6 बजे हुआ था। इमारत के ग्राउंड फ्लोर की किचन में लगी आग तेजी से 6 मंजिला बिल्डिंग में फैल गई और लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कुवैत में भारतीय राजदूत आदर्श स्वाइका भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने घायलों से एक एक करके अस्पताल में जाकर मुलाकात की है। भारतीय दूतावास घायलों के लिए हर मुमकिन मदद मुहैया कर रहा है।
यह भी पढ़ें : दुबई कुवैत कतर अरब में बकरीद का चांद कब दिखेगा
कुवैत में कितने भारतीय रहते हैं (Indians in Kuwait)
कुवैत सरकार की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत की कुल जनसंख्या में 21% (10 लाख) भारतीय हैं। जबकि अलग अलग कंपनियों में मैनफोर्स के रूप में काम करने वाले भारतीयों की तादाद 30% यानी तकरीबन 9 लाख (Indians in Kuwait) हैं। क्योंकि यहां की करेंसी दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा है। ऐसे में सबसे ज्यादा खाड़ी देशों में भारतीय कुवैत ही जाते हैं।
कुवैत और खाड़ी देशों की न्यूज़ और मिडिल ईस्ट पर ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
🔔 Embassy of India, Kuwait- Updated Contact Numbers: 24×7 Whatsapp Helpline Numbers & Email IDs. pic.twitter.com/QBEULh5vBg
— India in Kuwait (@indembkwt) September 14, 2023
इंडियन दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कुवैत में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इंडियन एंबेसी ने कहा, “आज भारतीय श्रमिकों से जुड़ी दुखद आग दुर्घटना के संबंध में दूतावास ने एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 जारी किया है। सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें। दूतावास हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।”
Amb @AdarshSwaika1 visited Mubarak Al-Kabeer Hospital, where 11 workers injured in today’s fire have been admitted. 10 of them are expected to be released today & one in hospital is reportedly stable. He met with patients still in hospital & assured them of Embassy’s full support pic.twitter.com/cAbLhBxspp
— India in Kuwait (@indembkwt) June 12, 2024