ये इश्क नहीं आसां इतना तो समझ लीजे इक आग का दरिया है और डूब के जाना है……ये कहावत कई लोगों ने सुनी और बोली होगी। लेकिन पाकिस्तानी सीमा के मामले में ये मुहब्बत उसके लिए नहीं पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं के आग का दरिया बन रही है। पाकिस्तानी सीमा हैदर अपनी मोहब्बत को पूरा करने के लिए वहां से भागकर भारत आ गई। जिसके बाद से वहां रह रहे हिंदुओं के लिए काफी परेशानियां खड़ी हो गई हैं।
दरअसल पबजी गेम खेलते हुए सीमा की भारत के सचिन दोस्ती हुई। जो बाद में प्यार में बदल गई। जिसके बाद वो भारत आई और यहां हिंदू धर्म भी अपनाया। जिसके बाद से ही पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं को वहां धमकियां मिल रही हैं। वहां कट्टरपंथियों की थमकी के कारण हिंदुओं ने मंदिर जान कम कर दिया है।
मंदिरों पर हमले की धमकी
पाकिस्तान के बक्शपुर, काशमोर और कई अन्य इलाकों में वहां के डकैतों की ओर से लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। सिंध के एक डकैत उमर शार की धमकी भी सामने आ रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि यदि सीमा का मामला हल न हुआ तो मंदिरों पर हमला किया जाएगा। यह धमकी उसने एक वीडियो के जरिये दी। जिसमें वो अपने साथियों के साथ ग्रेनेड लिए बैठा है। वहां के मंदिरों के पास हालात को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात है।
कार्यक्रम हो रहे है रद्द
यहां सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे भी आ रहे हैं, जिनमें ऐसी ही धमकिया हैं। यही नहीं यह चेतावनी भी दी जा रही है कि पुलिस भी यहां लोगों को नहीं बचा पाएगी। जिसे देखते हुए हिंदू मंदिरों में देखरेख करने वाले लोगों को भी संभल कर रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कई स्थानों पर पूजा और सत्संग के कार्यक्रम रद्ध भी किए जा रहे हैं।
हिंदुओं के लिए बढ़ रहा डर
पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं का मानना है कि स्थितियों को देखते हुए उन्हें सुरक्षा नहीं दी जा रही है। जिससे उनके इस मामले में अलग होने के बाद भी उनकी बेटियों के अपहरण हो रहे हैं और कई जगह तो उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया जा रहा है।