Ajab Gajab News: आपको कैसा लगेगा अगर आप सिर्फ 500 रुपए खर्च करके 75 लाख रुपए के मालिक बन जाए। पूरी तरह से फिल्मी कहानी जैसा यह मामला हकीकत में भी हुआ है। हालांकि इसमें थोड़ा ट्वीस्ट भी है। इस कहानी को डॉन डॉटसन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर करते हुए पूरी जानकारी दी है।
क्या है कहानी
स्कॉटलैंड के रहने वाले डॉन डाटसन अपना खुद का ऑक्शन हाउस चलाते हैं जहां पुराने सामान की खरीद-फरोख्त होती है। उनके ऑक्शन हाउस में पुराने सामान की नीलामी चल रही थी। इस नीलामी में एक आदमी ने पुराना सूटकेस 500 डॉलर (करीब 41 हजार रुपए) में खरीद लिया। घर जाकर जब उसने सूटकेस खोला तो उसमें 7.5 मिलियन डॉलर (लगभग 62.65 करोड़ रुपए) कैश पड़े हुए थे। उसे पहले तो समझ ही नहीं आया कि वो क्या करें।
यह भी पढ़ें: हर दिन शराब पीने वाले दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स की हुई मौत,इन 5 चीजों से 114 साल तक रहा जिंदा
धीरे-धीरे बात मीडिया तक पहुंची। मीडिया में पहुंचते ही एक दिन उसके पास एक वकील (Attorney) का फोन आया। वकील ने कहा कि वह सूटकेस के असली मालिक की तरफ से बात करना चाहता है। सूटकेस खरीदने वाले ने वकील से मिल कर बात की जिसमें उसमें ऑफर दिया गया कि वह असली मालिक को पूरा पैसा लौटा दे, इसके बदले में उसे 6 लाख डॉलर (यानि करीब 5 करोड़ रुपए) दे देगा। लेकिन सूटकेस खरीदने वाले ने ऑफर कैंसिल कर दी।
इसके बाद दोनों में कई राउंड बातचीत का दौर चला। आखिर में वकील ने अपने क्लाइंट की ओर से 1.2 मिलियन डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपए) का ऑफर दिया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। हालांकि सूटकेस के पुराने और असली मालिक को इस पूरे सौदे में दस करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा फिर भी उसने चतुराई दिखाते हुए 50 करोड़ रुपए साफ बचा लिए। सबसे बड़ी बात दोनों ही पार्टियों ने गुपचुप यह सौदा कर लिया और बाहर किसी को बात भी नहीं आने दी।
यह भी पढ़ें: कमरे की खिड़की खोल कर रोमांस करते थे, महिला ने कर दी शिकायत, देने पड़ेंगे 10 लाख रुपए!
डॉन का कहना था कि उसने अपने जीवन में इतनी बड़ी डील कभी नहीं देखी जब सिर्फ 500 डॉलर लगा कर 12 लाख डॉलर कमा लिए। हालांकि हमने कई बार देखा है कि बिल्कुल साधारण से लोग भी करोड़ों-अरबों की लॉटरी जीत जाते हैं। इस मामले को भी काफी कुछ वैसा ही माना जा सकता है।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।