Mani Shankar Aiyar News: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर हैं। उन्होंने, हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की सराहना की है। अय्यर ने कहा कि, आज तक किसी भी दूसरे देश में मेरा ऐसा स्वागत नहीं हुआ, जिस तरह पाकिस्तान में किया गया। गौरतलब हैं कि, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर शनिवार (10 फरवरी 2024) को पाकिस्तान के लाहौर स्तिथ अलहमरा में फैज महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे।
अय्यर ने PAK की तारीफ
इस मौके पर मणिशंकर अय्यर ने कहा कि, जब वह कराची में महावाणिज्य दूत के रूप में तैनात थे तो हर किसी ने उनकी और उनकी पत्नी की खातिरदारी की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने व्यापारियों, छात्रों और शिक्षाविदों को सलाह देते हुए कहा कि, दोनों देशों की सरकारों को दरकिनार करते हुए भारत और पाकिस्तान के बाहर मिलना जारी रखना चाहिए।’ अय्यर के इन बयानों को पाकिस्तानी मीडिया (Pakistan Media) ने भी बेहतर तरीके से कवर किया।
यह भी पढ़े: मिलिंद देवड़ा ही नहीं ये 4 युवा नेता भी छोड़ चुके हैं Congress का साथ
पाकिस्तानी अखबार द डॉन के अनुसार-
अय्यर ने कहा, ‘मेरे अनुभव से पाकिस्तानी लोग दूसरे पक्ष के लिए जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया देते हैं। अगर हम दोस्ती का व्यवहार रखें तो वे ज्यादा दोस्ती रखते हैं। यदि हम शत्रुतापूर्ण बर्ताव करेंगे तो वे भी ज्यादा शत्रुतापूर्ण हो जाते हैं।’ अय्यर ने इस दौरान PM Narendra Modi की भी आलोचना की।
यह भी पढ़े: BJP MLA ने भूत-पिशाचों से कर दी Congress नेताओं की तुलना, जानें क्यों
बेटी सुरन्या ने रखा था राम मंदिर के विरोध में उपवास
मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर ने अयोध्या में निर्मित राम मंदिर के विरोध में उपवास रखने की घोषणा की थी। जिसके बाद उन्हें RWA की तरफ से नोटिस जारी कर माफी मांगने को कहा गया था। इसके बाद सुरन्या ने दावा किया कि, जिस सोसाइटी की तरफ से उन्हें पत्र लिखा गया, वह वहां नहीं रहती हैं।