जयपुर। Matthew Zakrzewski नाम के एक शख्स को 707 साल की सजा दी गई है। इस शख्स ने अमेरिका के कैलिफॉर्निया में नाबालिग बच्चों के साथ गलत हरकत की थी। सामने आया है कि इस मैथ्यू जाक्रजेवस्की नाम का यह शख्स मेल नैनी के रूप में कार्य करता था। इसी वजह से कई सारे लोगों ने उसको अपने बच्चों की देखरेख के लिए लगाया हुआ था। इस वजह से उसने 16 नाबालिग बच्चों को अपनी हवश का शिकार डाला। इन बच्चों की उम्र 2 से 12 साल तक है। यह शख्स बच्चों को गंदे वीडियो दिखाने साथ ही उनके साथ गंदी हरकत करने समेत 34 तरह के अपराधों में संलिप्त पाया गया है।
मैथ्यू जाक्रजेवस्की है को पीड़ित बच्चों के परिवार मॉनस्टर नैनी कहकर पुकार रहे हैं। मैथ्यू के इस कृत्य के लिए पीड़ितो बच्चों के परिवारों ने उसको मौत की सजा देने की मांग की। उनके मुताबिक मैथ्यू ने उनके बच्चों का बचपन खराब कर दिया। मामले की सुनवाई कर रहे ओरेंज काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी टॉड स्पाइजर ने कहा है कि मैथ्यू ने इन बच्चों से उनका बचपन छीना है। उन्होंने यह भी कहा कि ये बच्चे कभी उन लोगों को नहीं सकेंगे जो ये बनना चाहते थे। क्योंकि, इस दरिंदे ने उनसे का बचपन छीना है लिया, जो ईश्वर के वेश में इनकी जिंदगी में आया था।
मैथ्यू खुद को ऑरिजनल बेबी सिटर बताता था और बेबी सिटिंग, मार्गदर्शक, छुट्टियों और रात के समय बेबी सिटिंग जैसी सर्विस बच्चों को दिया करता था। उसको कैलिफॉर्निया के लोगों ने अपने बच्चों की देखभाल के लिए हायर किया था। आपको बता दें कि मैथ्यू को साल 2014 से 2019 के बीच किए गए इन कृत्यों के लिए दोषी ठहराया गया है। इन बच्चों की उम्र 2 साल से 12 साल तक है।
बच्चों को अपनी हवश का शिकार बनाने वाले मैथ्यू जाक्रजेवस्की को 34 मामलों में दोषी पाया गया है। इनमें बच्चों के साथ गंदी हरकतें करने के साथ ही पोर्नोग्राफी के मामले भी शामिल हैं। इन 34 मामलों में से 27 मामले 14 साल से कम उम्र के नाबालिग बच्चों के साथ जबरदस्ती शारीरिक एक्टीविटी करने, 10 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ ओरल कोपूलेशन के 2 केस और 1 मामला चाइल्ड पोर्नोग्राफी का है। वहीं, 1 मामला नाबालिग के साथ सैक्सुअल एक्टिविटी का है।
यह भी पढ़े: ठंड में भारी छूट में खरीदे Warm Slippers, ये हैं आकर्षक ऑफर
मैथ्यू ने वर्ष 2014 से 2019 के दौरान कई बच्चों को अपना शिकार बनाया, लेकिन उस पर शिकंजा तब कसा गया जब 1 पीड़ित बच्चे के परिवार ने उसकी शिकायत की। उनका आरोप था कि मैथ्यू उनके 8 साल के बच्चे के साथ गलत हरकतें करता था। यह बात मई 2019 की है। इसके बाद 17 मई, 2019 को मैथ्यू को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। फिर पुलिस ने जांच शुरू की और वीडियो के जरिए पता लगाने की कोशिश कि क्या और बच्चे भी उसके शिकार बने हैं। उसके बाद उसकी सारी हरकतें सामने आ गई। इसमें पता चला कि वो पिछले 5 सालों से यह काम कर रहा था और कई बच्चों को शिकार बना चुका था। इसी को लेकर मैथ्यू पर 34 केस बने और सभी में उसको दोषी पाया गया।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…