हाल ही में पाकिस्तान से खालिस्तान समर्थक से बड़ी खबर सामने आ रही है। खालिस्तान समर्थित गतिविधियों को अंजाम देने वाले कमांडो फोर्स के सरगना परमजीत सिंह पंजवड को लाहौर में मार गिराए जाने की खबर मिली है। शनिवार को लाहौर में बाइक सवारों ने परमजीत सिंह को गोली मारकर गिराया। मौके पर उसकी मौत हो गई। परमजीत सिंह की हत्या सनफ्लावर सोसायटी में की गई।
गहलोत के किले में पायलट की चढ़ाई, 4 मंत्री और 12 विधायकों का साथ देखकर गहलोत के सिर में हुआ दर्द
खबरों के अनुसार शनिवार सुबह 6 बजे परमजीत सिंह पंजवड टहल रहा था उसी समय बाइक पर दो लोग बैठकर आए और हमला करके तुरंत फरार हो गए। फायरिंग में परमजीत सिंह घायल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परमजीत सिंह पाकिस्तान में 1990 से ही मलिक सरदार सिंह के नाम से रह रहा था। बता दें कि भारत के पंजाब में ड्रोन के जरिए नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी में शामिल रहा है। वह 1986 में KCF में शामिल हुआ था।
भारत की धरा से अपनी जमीन पर कदम रखते ही हवा में उड़ने लगे बिलावल भुट्टो, भारत के लिए कह दी बड़ी बात
आतंकियों की लिस्ट में शामिल था नाम
भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से 2009 में आतंकियों की लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में 9 आतंकियों के नाम थे। इन्ही 9 नामों में परमजीत सिंह पंजवड का भी नाम शामिल था। भारतीय एजेंसियों के अनुसार 30 जून 1999 में पासपोर्ट कार्यालय के पास बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने वाले भी परमजीत सिंह पंजवाड ही थे। इस घटना में कई लोग जख्मी हुए थे और भारी नुकसान हुआ था।