Mr Beast Vs T-series Subscribers war: मि. बीस्ट के नाम से प्रख्यात यूट्यूबर Jimmy Donaldson ने यूट्यूब सब्सक्राइबर्स की होड़ में भारतीय कंपनी T-Series को पछाड़ दिया है। MrBeast ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों के सब्सक्राइबर्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक पोस्ट भी की है। MrBeast के कुल 266,707,995 सब्सक्राइबर्स है जबकि T-Series के 266,706,387 सब्सक्राइबर्स ही हैं।
यह भी पढ़ें: Elon Musk से जुड़ी 10 खास बातें
मि. बीस्ट ने अपनी X पोस्ट में लिखा, आखिर 6 सालों के इंतजार के बाद Pewdiepie का बदला ले ही लिया। उनकी इस पोस्ट पर X के सीईओ Elon Musk ने भी बधाई देते हुए कमेंट किया है। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोग देख चुके थे।
वास्तव में यह पूरा खेल Pewdiepie vs T-Series के रुप में शुरू हुआ था। कुछ वर्ष (लगभग 2018 में) पहले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर प्यूडीपाई ने टी-सीरिज को चुनौती देते हुए उससे ज्यादा सब्स्क्राइबर्स पाने का टारगेट रखा था। हालांकि इस मुकाबले में आखिर में जीत टी-सीरिज की ही हुई थी।
यह भी पढ़ें: मंगल ग्रह पर मिला एलियन स्पेस शिप का ढांचा, NASA के हेलीकॉप्टर ने ढूंढा
इस चैलेंज के कुछ समय बाद जिम्मी डोनाल्डसन (MrBeast) ने चैलेंज लेते हुए कहा कि वह प्यूडीपाई की हार की बदला लेंगे। इसके लिए उन्होंने अपने लेवल पर प्रयास भी शुरू कर दिए और आखिर में उन्होंने इस चुनौती को जीत भी लिया।
यहां यह सबसे बड़ी देखने की चीज है कि मि. बीस्ट के पास अपनी एक छोटी टीम है और वह एक इंडीविजुअल कंटेंट क्रिएटर के रूप में काम कर रहे हैं। जबकि टी-सीरिज अपने आप में एक बहुत बड़ी म्यूजिक कंपनी है जो पूरे भारत की कई भाषाओं में अपना म्यूजिक क्रिएशन का काम करती है। हजारों कर्मचारी उसके लिए काम करते हैं। ऐसे में कम स्टाफ, कम वीडियोज और जबरदस्त स्ट्रेटेजी को मिलाकर मि. बीस्ट ने यह सफलता हासिल की है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…