Mr Beast Vs T-series Subscribers war: मि. बीस्ट के नाम से प्रख्यात यूट्यूबर Jimmy Donaldson ने यूट्यूब सब्सक्राइबर्स की होड़ में भारतीय कंपनी T-Series को पछाड़ दिया है। MrBeast ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों के सब्सक्राइबर्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक पोस्ट भी की है। MrBeast के कुल 266,707,995 सब्सक्राइबर्स है जबकि T-Series के 266,706,387 सब्सक्राइबर्स ही हैं।
यह भी पढ़ें: Elon Musk से जुड़ी 10 खास बातें
मि. बीस्ट ने अपनी X पोस्ट में लिखा, आखिर 6 सालों के इंतजार के बाद Pewdiepie का बदला ले ही लिया। उनकी इस पोस्ट पर X के सीईओ Elon Musk ने भी बधाई देते हुए कमेंट किया है। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोग देख चुके थे।
वास्तव में यह पूरा खेल Pewdiepie vs T-Series के रुप में शुरू हुआ था। कुछ वर्ष (लगभग 2018 में) पहले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर प्यूडीपाई ने टी-सीरिज को चुनौती देते हुए उससे ज्यादा सब्स्क्राइबर्स पाने का टारगेट रखा था। हालांकि इस मुकाबले में आखिर में जीत टी-सीरिज की ही हुई थी।
यह भी पढ़ें: मंगल ग्रह पर मिला एलियन स्पेस शिप का ढांचा, NASA के हेलीकॉप्टर ने ढूंढा
इस चैलेंज के कुछ समय बाद जिम्मी डोनाल्डसन (MrBeast) ने चैलेंज लेते हुए कहा कि वह प्यूडीपाई की हार की बदला लेंगे। इसके लिए उन्होंने अपने लेवल पर प्रयास भी शुरू कर दिए और आखिर में उन्होंने इस चुनौती को जीत भी लिया।
यहां यह सबसे बड़ी देखने की चीज है कि मि. बीस्ट के पास अपनी एक छोटी टीम है और वह एक इंडीविजुअल कंटेंट क्रिएटर के रूप में काम कर रहे हैं। जबकि टी-सीरिज अपने आप में एक बहुत बड़ी म्यूजिक कंपनी है जो पूरे भारत की कई भाषाओं में अपना म्यूजिक क्रिएशन का काम करती है। हजारों कर्मचारी उसके लिए काम करते हैं। ऐसे में कम स्टाफ, कम वीडियोज और जबरदस्त स्ट्रेटेजी को मिलाकर मि. बीस्ट ने यह सफलता हासिल की है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…