जयपुर। NASA News : दुनियाभर में मच रही उथल पुथल के बीच अब NASA ने डराने वाली भविष्यवाणी की है जिसको लेकर हर कोई हैरान है। आज से 14 साल बाद यानि 12 जुलाई 2038 को एक खतरनाक क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकरा सकता है जिसके चलते दुनिया खत्म हो सकती है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने एक काल्पनिकल टेबलटॉप एक्सरसाइज की रिपोर्ट जारी की है जिसमें यह जानकारी दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार इस विशालकाय एस्टेरॉयड (Asteroid To Hit Earth) के टकराने की संभावना 72 प्रतिशत तक है। फिलहाल निकट भविष्य में ऐसे किसी भी क्षुद्रग्रह की पहचान नहीं की गई परंतु आने वाले 14 सालों में ऐसा होने की संभावना बढ़ गई है।
नासा समेत 100 से ज्यादा एजेंसियों ने दी रिपोर्ट
नासा ने अपनी रिपोर्ट में इस खगोलीय घटना को लेकर जिक्र करते हुए तारीख भी बताई है जिसके अनुसार 14.25 साल में यह घटना हो सकती है। यह तारीख 12 जुलाई 2038 बताई गई है। नासा की तरफ से 20 जून को APL यानि जॉन्स हॉपकिंस एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी यानि में टबेलटॉप एक्सरसाइज के बारे में बताया गया था। इस कार्य में नासा के साथ ही 100 से अधिक अमेरिकी सरकार की विभिन्न और दूसरे देशो की एजेंसियां भी शामिल हुई थीं।
14 सालों में टकराएगा स्टेरॉयड
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यह एक्सरसाइज इस कारण की गई थी कि इस तरह के खतरे से निपटने के लिए हमारी धरती की क्षमता का आकलन किया जा सके। इस एक्सरसाइज के दौरान काल्पनिक परिदृश्य के लिए एक खास तरह का माहौल तैयार किया गया था। इस दौरान कभी नहीं पहचाने गए स्टेरॉयड की पहचान की गई और काम किया गया। इस रिपोर्ट ने जो शुरुआती गणना की उसके मुताबिक इस क्षुद्रग्रह के पृथ्वी से टकराने की 72 प्रतिशत संभावना है, जिसमें करीब 14 सालों का समय लगेगा। हालांकि, स्टेरॉयड के आकार, कॉम्पोजिशन और लॉन्गटर्म ट्रेजेक्टरी को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों पर विचार करने का मौका
वॉशिंगटन स्थित नासा के हेड ऑफिस में प्लेनेटरी डिफेंड ऑफिसर लिंडले जॉनसन ने कहा कि इस एक्सरसाइज की शुरुआती अनिश्चितताओं ने प्रतिभागियों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों पर विचार करने का मौका दिया है। उनके मुताबिक एक बड़ा क्षुद्रग्रह संभावित रूप से एकमात्र प्राकृतिक आपदा है। इसके प्रभावों का पहले से ही मनुष्य टेक्नोलॉजी के तहत आकलन करने के साथ ही उससें बचने का रास्ता खोजने की कोशिश भी टेक्नीकल रूप से की जा सकती है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें