जयपुर। अंतरिक्ष में एकबार फिर से 3 भयानक दानव दिखे हैं जिनको NASA की टेलीस्कोप ने पकड़ा है। इन विशालकाय और भयानक दानवों को एकबार फिर से हाल ही में James Webb Space Telescope और Hubble Space Telescope द्वारा देखा गया है जिनके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। ये आकाशगंगा में मौजूद हैं जिनकी दूरी पृथ्वी से 6,500 प्रकाश वर्ष दूर है। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने इनको Pillars of Creation नाम दिया है जिनके अब तक सबसे विस्तृत और स्पष्ट वीडियो सामने आए हैं।
क्या है Pillars of Creation
आपको बता दें कि नासा की हब्बल और जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा ली गई ये तस्वीरें और वीडियो वास्तव में ब्रह्मांडीय धूल और गैस के विशाल स्वरूप हैं जो किसी दानव की आकृति में अंतरिक्ष में तैर रहे हैं। इनके वीडियो नासा की दोनों सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीनों, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप और हबल स्पेस टेलीस्कोप द्वारा लिए गए वीडियो से मिलाकर तैयार किया गया है।
पहली बार 1985 में देखी गई ये आकृतियां
इन विशाल दैत्याकार आकृतियों को डरहम विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर अन्ना मैकलियोड द्वारा किए गए अवलोकनों का उपयोग करते करते हुए तैयार करके 3D में प्रस्तुत किया गया है। ये आकृतियां अंतरिक्ष के एक बड़े क्षेत्र में फैली हुई हैं जो काफी विशाल हैं। यह आकृतियां ईगल नेबुला का हिस्सा हैं, जो हमारी पृथ्वी से लगभग 7000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर हैं। इनको 1985 में हबल स्पेस टेस्को द्वारा देखा गया था जिसके बाद से ही इन पर वैज्ञानिकों ने नजर बना रखी है।