North Korea News: उत्तर कोरिया का तानाशाह 'किम जोंग उन' ने नए साल में उग्र तेवर अपना लिए है। उसने अपनी सेना को आदेश दिया है कि अगर अमेरिका और दक्षिण कोरिया कोई उकसावे वाली कार्रवाई करें तो वह उन्हें तबाह कर दें। किम जोंग उन ने राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने पर भी जोर दिया।
सैन्य जासूसी सैटेलाइट लॉन्च
उत्तर कोरिया में सत्ताधारी पार्टी की पांच दिवसीय बैठक चल रही है। इसी बैठक के दौरान शनिवार को किम जोंग उन ने बताया कि साल 2024 में तीन और सैन्य जासूसी सैटेलाइट लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है। बीते नवंबर में ही उत्तर कोरिया ने अपने पहले सैन्य जासूसी सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया था।
यह भी पढ़े: 'श्री राम' की भक्ति में डूबा पाकिस्तान! मुस्लिम भी बोले 'जय सियाराम'
सेना के अफसरों के साथ बैठक
रविवार, 31 दिसंबर 2023 को किम जोंग उन ने उत्तर कोरियाई सेना के कमांडिंग अफसरों के साथ बैठक की। किम ने कहा कि 'हमारी सेना को सभी जरूरी कदम उठाकर हमारे खिलाफ कार्रवाई करने वाले देशों को पूरी तरह से तबाह कर देना चाहिए और इसके लिए उन्हें पलभर नहीं हिचकना चाहिए।'
यह भी पढ़े: नए साल में लॉन्च हुआ भारत का 'अंतरिक्ष मिशन', जानें क्या है लक्ष्य
दक्षिण कोरिया को बताया कलंकित
किम जोंग ने कहा कोरिया गणराज्य ताकत के माध्यम से वास्तविक, स्थायी शांति का निर्माण कर रहा है। लेकिन यह विनम्र शांति नहीं है। यह शांति प्रतिद्वंद्वी की सद्भावना पर निर्भर करती है। किम ने इस दौरान दक्षिण कोरिया को 'यांकी संस्कृति से कलंकित' समाज करार दिया।