सड़क दुर्घटना में जानवरों के मरने की घटनाएं आम है। सड़क पार करने के चक्कर में जानवर तेज रफ्तार गाड़ियों से टकरा कर चोटिल हो जाते है और जान गंवा देते है। अधिकतर लोग तो उन्हें देखने के लिए गाड़ियों से उतरते तक नहीं है। हालांकि कुछ लोग अच्छे भी होते है और उन्हें जमीन में दफना देते है।
सड़कों पर मरे जानवरों को खाती है मैंडर्स
यहां हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे है जिनका नाम मैंडर्स बार्नेट (Manders Barnett) है। अमेरिका के ओरेगॉन की रहने वाली मैंडर्स सड़कों पर मरे हुए जानवरों को खा जाती है। वह Social Media पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वह 24 घंटे घर से बाहर रहती है और सड़कों पर मरे हुए जानवरों को ढूढ़कर खाती है। वह नहीं चाहती कि जानवरों का मरना व्यर्थ हो जाए। वह एक तंबू में रहती है और उसका दिल और आत्मा प्रकृति में है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक Manders Barnett खानाबदोश की जिंदगी जी रही है। उसने 2019 में इसकी शुरुआत की थी। इस दौरान उसकी मुलाकात ऐसे शख्स से हुई जो 6 साल से घोड़े पर यात्रा कर रहा था। उसके जीवन से मैंडर्स बार्नेट इस तरह प्रभावित हुई कि अपनी 'वन्यजीव टेक्नीशियन' की नौकरी छोड़कर उस शख्स के साथ जुड़ गईं। उन्होंने करीब ढाई साल साल समय बिताने के बाद डाहो से ओरेगन तक 500 मील का सफर साथ तय किया।
यह भी पढ़े: कौन है 'नौक्षम चौधरी'? एक करोड़ ठुकरा कर ऐसे जीता 'राजस्थान चुनाव'
करीब ढाई साल उस शख्स के साथ समय बिताने के बाद मैंडर्स अब अकेले ही रहती हैं। वह लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाती है। नहाने और कपड़े धोने के लिए कुएं के पानी का इस्तेमाल करती है। फोन को चार्ज करने के लिए वह सोलर बैटरी का उपयोग करती हैं। मोबाइल पर टीवी नहीं देखती हैं।