जयपुर। इस समय पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और उसें इससे बाहर निकलने की कोई युक्ति ही नहीं मिल रही. पाकिस्तान पर अब 100 अरब डॉलर का कर्ज हो चुका है. इसके साथ ही अब IMF भी पाकिस्तान की मदद नहीं कर रहा है. हालांकि, अब पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि उसके पास एक ऐसा खजाना है जिससे उसकी आर्थिक तंगी पूरी तरह से दूर की जा सकती है.
1. ब्लू इकोनॉमी
आर्थिक जानकारों के अनुसार पाकिस्तान के पास ब्लू इकोनॉमी है. ब्लू इकोनॉमी का मतलब एक खास तरह का वॉटर रिसोर्स मैनेजमेंट है, जो सभी तरह की तटीय गतिविधियों को कवर करता है. समुद्र से जुड़े बिजनेस और सर्विसेस के जरिए किसी भी देश के रेवेन्यू को कई गुना तक बढ़ाया जा सकता है.
2. तीन अरब से ज्यादा लोग समुद्र पर निर्भर
आपको बता दें कि दुनियाभर में तीन अरब से ज्यादा लोग अपनी आजीविका के लिए समुद्र पर निर्भर हैं. ब्लू इकोनॉमी में एनर्जी तेल, गैस और रिन्यूएबल एनर्जी के अलावा शिपिंग, मैरीटाइम, कृषि, मछली पालन और टूरिस्ट सेक्टर शामिल हैं. ब्लू इकोनॉमी की मदद से पाकिस्तान अपनी आर्थिक, भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकता है.
3. हालात काफी ज्यादा खराब
इस समय पाकिस्तान के हालात काफी ज्यादा खराब हो चुके हैं. पाकिस्तान में डॉलर की कमी तथा रुपये के मूल्य में गिरावट की वजह से व्यापार लागत बढ़ने से पेट्रोलियम उद्योग खत्म होने के कगार पर है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मांग पूरी करने के उद्देश्य से सरकार ने डॉलर पर लगी सीमा हटा दी है. इससे पाकिस्तानी रुपया अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऐतिहासिक गिरावट के साथ 276.58 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया है.
4. राहत पैकेज के लिए कई शर्तें लागू
IMF ने राहत पैकेज बहाल करने के लिए कई शर्तें लागू की हैं, जिनमें स्थानीय मुद्रा के लिए बाजार-निर्धारित विनिमय दर और ईंधन सब्सिडी को सरल करना आदि शामिल हैं. सरकार दोनों शर्तें पहले ही मान चुकी है.