पाकिस्तान में आर्थिक हालात बहुत ही निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं। वहां की जनता भूख के मारे तड़प रही है। पाकिस्तान में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि अच्छे खासे लोग भी अब चोरी करके पेट की आग बुझा रहे है। आर्थिक संकट से जूझते पाकिस्तान के कराची में जब फ्री का आटा-दाल मिलने लगा तो लोगों की भगदड़ मच गई। इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई जिनमें 3 बच्चे और 8 महिलाएं शामिल है।
चीन ने अरुणाचल के 11 इलाकों के नाम तिब्बती में बदले, नाम बदलने से हकीकत नहीं बदलती – भारत
3 अरब डॉलर का भी कर्ज
पाकिस्तान में महंगाई दर अपनी चरम सीमा पर है। एक तरफ पाकिस्तान महंगाई के कारण ही पनप नहीं पा रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान कर्ज में भी डूबा हुआ है। पाकिस्तान को जून में शाहबाज सरकार को भारी भरकम कर्ज का भी भुगतान करना है। इन हालातों के बीच पाकिस्तान को करीब 3 अरब डॉलर का भी कर्ज चुकाना है। पाकिस्तान की वर्तमान परिस्थितियां उसके लिए मुसीबत बन गई है।
ये प्राइवेट हॉस्पिटल होंगे RTH के दायरे से बाहर, इन 8 मांगों पर बनी सहमति
अपराध करने को मजबूर जनता
पाकिस्तान में हालात दिनोंदिन खराब होते जा रहे हैं। लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही। इसी के चलते आपराधिक मामलों ने तूल पकड़ ली है। पिछले कुछ महीनों में ही पाकिस्तान में आपराधिक आंकड़ों में तेजी से उछाल आया है। अर्थव्यवस्था में गिरावट के साथ ही महंगाई दर तेजी से बढ़ती है। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने संकेत दिए है कि अभी मुद्रास्फिति दर और भी बढ़ सकती है। पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर है।